
शेखपुरा।
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित खेलकूद में बरबीघा के खिलाड़ियों ने बाजी मारी। बरबीघा की टीम ने कब्बडी और रसाकस्सी सहित अन्य में बाजी मारी।
100 मीटर के फर्राटा दौड़ में बरबीघा का आदर्श रंजन प्रथम रहा। शेखपुरा के राजाराम ने दूसरा स्थान पर रहा। गगौर के सोनू कुमार को तीसरे स्थान पे रहा।
बालिका वर्ग में भी बरबीघा की प्रीति कुमारी प्रथम, जबकि इस्लामिया की मौसम कुमार और निशा कुमारी ने कमश दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर की स्पर्धा में बरबीघा के सोनू ने प्रथम स्थान, शेखपुरा के उदय कुमार ने दूसरा और हथियावा के गुलशन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर के बालिका वर्ग में हथियावा की शिवानी कुमारी प्रथम, बरबीघा की प्रीति कुमारी दूसरा और शेखपुरा की स्वेता कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कब्बडी के स्पर्धा में बरबीघा ने हथियावा को पछाड़ा जबकि बालिका में शेखपुरा को पटकनी दी। इसी प्रकार रस्साकस्सी में भी बालक और बालिका दोनों में शेखपुरा की टीम को हराकर बरबीघा ने ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया।