• Sunday, 20 April 2025
CCTV LIVE: हल्ला ला: अब नगर सभापित के दुकान में चोरी, थाना से कुछ ही दूरी पर है दुकान

CCTV LIVE: हल्ला ला: अब नगर सभापित के दुकान में चोरी, थाना से कुछ ही दूरी पर है दुकान

stmarysbarbigha.edu.in/

नगर परिषद सभापति के सीमेंट दुकान में घुसकर चोरी

सीसी टीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

बरबीघा , शेखपुरा।

जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरबीघा शहर के रेफरल अस्पताल के निकट नगर परिषद के सभापति रौशन कुमार के सीमेंट दुकान में बीती देर रात्रि घुसकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के संबंध में पीड़ित सीमेंट व्यवसाई और नप सभापति ने बरबीघा थाना पुलिस से शिकायत की है। जबकि दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद चोरों के कृत्यों को उसके फुटेज से खंगाला जा रहा है ।

DSKSITI - Large

साथ फुटेज में साफ नजर आ रहे एक चोर की पहचान करने में पुलिस जुट गई है। इस बाबत पीड़ित नप सभापति ने बताया कि बीती शाम वे अपने सीमेंट और छड़ की दुकान को बंद करके घर चले गए थे। मध्य रात्रि उपरांत चोर गिरोह के बदमाशगण दुकान के भैंटिलेटर को तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश कर गए। बाद में वे लोग मास्टर चाभी आदि का उपयोग कर दराज और गल्ला खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From