 
                        
        चोर की दबंगई : एक साथ दो वार्ड पार्षद के घर से बाइक की चोरी
 
            
                चोर की दबंगई : एक साथ दो वार्ड पार्षद के घर से बाइक की चोरी
बरबीघा
बरबीघा में चोर की दबंगई फिर से एक बार इस रूप में सामने आए की चोर ने टारगेट कर एक साथ दो बार्ड पार्षद के घर से बाइक की चोरी कर ली।
दो बाइक की चोरी से बरबीघा नगर वासियों में हड़कंप की स्थिति है। बरबीघा नगर से लगातार बाइक की चोरी होने से जहां लोग परेशान हैं। वहीं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। पुलिस के हाथ पिछले 6 महीने से खाली हैं। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक की चोरी हो रही है। परंतु एक भी चोर गिरोह को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही है। और बरबीघा नगर से एक साथ तीन बार्ड पार्षद के बाइक की चोरी होने से नगरवासियों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है।
इस संबंध में मिली सूचना में बताया गया कि बरबीघा के मिशन ऑफिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बुल्लाचक निवासी वार्ड पार्षद अजीत यादव के बाइक की चोरी बीती रात कर ली गई। अजीत यादव की पल्सर 220 सीसी की बाइक गाड़ी घर के अंदर ग्रील में लगी हुई थी। दीवार फांद कर चोर घर में प्रवेश किया और बाइक की चोरी कर ली।
वहीं नगर क्षेत्र के गंजपर वार्ड पार्षद के पति की बाइक की चोरी की बात सामने आ रही है। यह बाइक झब्बी प्रसाद की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घर के बाहर बुलेट बाइक लगी हुई थी। जिसे चोरों ने चोरी कर लिया।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            