• Friday, 27 December 2024
बरबीघा: छोटे शहरों में भी मिल रहा बड़ी कंपनियों का केक

बरबीघा: छोटे शहरों में भी मिल रहा बड़ी कंपनियों का केक

DSKSITI - Small

बरबीघा: छोटे शहरों में भी मिल रहा बड़ी कंपनियों का केक

 

बरबीघा

 

एक तरफ देश के सबसे तुच्छ समझे जाने वाले अनाजों जैसे ज्वार,बाजरा,मक्का,मडुवा,चीना इत्यादि का वैश्वीकरण हो रहा है वहीं देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां अब छोटे-छोटे बाजार में अपना विकल्प तलाश करने को आतुर है। इसका एक जीता जागता उदाहरण है बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा जैसे छोटे शहरों में देश की नंबर वन केक बनाने वाली कंपनी सेवंथ हेवन का फ्रेंचाइजी स्टोर खुलना। 

 

अभी हाल में ही इस फ्रेंचाइजी स्टोर का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जदयू मुख्य प्रवक्ता विधान पार्षद नीरज कुमार के द्वारा किया गया था। 7th हेवन फ्रेंचाइजी स्टोर के संचालक सुनील कुमार बताते हैं कि अब लोगों का रुझान बड़ी कंपनियों के उत्पादों पर अधिक हो रहा है और ग्राहकों का रिस्पांस भी ठीक-ठाक मिल रहा है।

 

 

 लोग अब अच्छा सामान लेना चाहते हैं । चाहे पैसा जो भी लग जाए। क्योंकि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी काफी बढ़ी है तो लोग कीमत से अधिक अब क्वालिटी पर ज्यादा जोर दे रहे हैं और हम उसे क्वालिटी पर बिल्कुल खरा उतारकर गुणवत्ता युक्त उत्पाद देने के लिए प्रतिबद्ध है। 

DSKSITI - Large

 

संचालक सुनील कुमार बताते हैं कि कंपनी का उत्पाद तैयार करने में हम कंपनी के नाम के अनुसार ही बिल्कुल 7 मिनट का समय लेते हैं और सैकड़ो तरह की केक उपलब्ध समय करवा देते हैं।

 

 कच्चा माल के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया की कंपनी के द्वारा निर्धारित स्टोर से ही कच्चा माल खरीदा जाता है जिसकी मॉनिटरिंग कंपनी के स्तर से ऑनलाइन की जाती है। स्टोर पर मौजूद सेफ कंपनी के द्वारा ही भेजा जाता है। जो तरह-तरह के और स्वादिष्ट केक ग्राहकों को उपलब्ध करवाते हैं

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like