• Tuesday, 27 January 2026
वनस्थली विद्यापीठ तथा बीएचयू में आदर्श विद्या भारती के कई छात्र सफल

वनस्थली विद्यापीठ तथा बीएचयू में आदर्श विद्या भारती के कई छात्र सफल

Vikas

बरबीघा

विश्व के लार्जेस्ट वूमेन इंवर्सिटी वनस्थली विद्यापीठ तथा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अंतर्गत सेंट्रल हिंदू स्कूल के प्रवेश परीक्षा में कुल 48 बच्चों ने सफलता प्राप्त किया है l इस चयन पर विद्यालय परिवार तथा अभिभावकों के बीच खुशी की लहर व्याप्त है l इस सत्र की अंतिम परीक्षा फल के अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक अभिभावक तथा विद्यार्थी गण उपस्थित थे l सफलता का पर्याय बन चुका आदर्श विद्या भारती से प्रतिवर्ष देश के ख्याति प्राप्त स्कूलों जैसे :- रामकृष्ण मिशन देवघर, रामकृष्ण मिशन पुरुलिया, रामकृष्ण मिशन नरेंद्रपुर, सैनिक स्कूल, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, नवोदय विद्यालय, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, नेतरहाट जैसे विद्यालयों में सैकड़ों बच्चे एवं बच्चियां सफल होकर शेखपुरा जिला का नाम भारतवर्ष में रोशन करते हैं l

इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है बिना परिश्रम के संसार में कोई भी काम संभव नहीं हैl उपस्थित सभी शिक्षकों ने सफल बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से कामना की l

सफल विद्यार्थियों में अर्चना कुमारी, राजश्री, पलवी कुमारी, अंकिता कुमारी, शिवानी राय, अर्चना कुमारी, रश्मि प्रिया, अनीशा भारती, मुस्कान भारती, निवेदिता, सोनम कुमारी, साक्षी, श्वेता नंद, अर्पिता रानी, श्वेता रानी, सलोनी नयन, शबनम भारती, डिंपल कुमारी स्मृति रानी, कोमल कुमारी, अनुप्रिया, गुनगुन कुमारी, आभा मंगल, अनुश्री, प्राची माथुर, प्रिया भारती, रिद्धि कुमारी, आर्या, आर्यन, अंकिता भारती, शिवम कुमार, अंजली राज इत्यादि शामिल हैं l

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From