• Friday, 22 November 2024
कोरोना मरीजों की सांसें चुराने वाला शातिर पुलिस के पंजें में

कोरोना मरीजों की सांसें चुराने वाला शातिर पुलिस के पंजें में

DSKSITI - Small

ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी अम्माबीघा के छोटू चौधरी दिल्ली पुलिस के हिरासत में

बरबीघा:

ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस के क्राइम टीम के द्वारा बगल के गाँव अम्माबीघा में रह रहे साइबर ठग छोटू चौधरी को दो दिनों पूर्व गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार छोटू चौधरी पर कोरोना महामारी के समय दिल्ली मुंबई समेत अन्य महानगरों में ऑक्सीजन मुहैया कराने के नाम पर झांसा देकर अनगिनत लोगों से करोड़ो रूपये की ठगी करने आरोप लगा है।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार छोटू चौधरी के नीचे सैकड़ों की संख्या में छोटे-छोटे साइबर अपराधी काम करते हैं। वही छोटू चौधरी इनका सरगना माना जा रहा है।

 

लोगों ने तोड़ दिए दम

कोरोना संक्रमण के दौरान जब महानगरों में लोग एक-एक सांस के लिए तड़प रहे थे और सोशल मीडिया के जरिये लोगों से मदद की गुहार लगा रहे थे।उस दरमियान छोटु चौधरी उसका फायदा उठा कर उन्हें झांसा में ले रहा था।और सिलेंडर मुहैया कराने की बात कर अपने फर्जी अकाउंट में 20 से 30 हजार प्रति सिलेंडर की दर से रुपये की ठगी कर रहा था।उसके झांसे में मुसीबत के मारे कई लोग फंस चुके हैं।साइबर पुलिस के द्वारा उसे नाटकीय ढंग से अम्माबीघा में उसके नव निर्मित मकान से उसे गिरफ्तार कर लिया।वहीं उसके गिरफ्तार होते ही उसके साथ रहने बाले
अम्माबीघा गांव एवं बरबीघा इलाके से कई अन्य युवक गांव छोड़कर फरार हो गए हैं।गिरफ्तार छोटू चौधरी के आवास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी बिना नंबर के जप्त किया गया है।

चिमनी खोलने की तैयारी

DSKSITI - Large

वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उसने अपने दोस्तों को बहुत जल्द एक जेसीबी 10 ट्रैक्टर एवं दो तीन चिमनी खोलने की बात कही थी।सूत्रों से मिली जानकरी में उसने पांच ट्रेक्टर खरीद भी लिए थे।पकड़ा गया आरोपी युवक नालंदा जिला के मानपुर थाना क्षेत्र के पलनी गांव का निवासी है।पर साइबर क्राइम के लिए उसने अम्माबीघा अपने रिश्तेदार के घर को चुना एवं बाद में उसने जमीन लेकर वहीं मकान बना लिया।गांव वालों ने बताया कि लोकल थाने के सहयोग से वो इस धंधे को संचालित कर रहा था।कई बार लोगों ने पुलिस के साथ इसे घूमते फिरते भी देखा है।बता दें कि नालन्दा और शेखपुरा जिला साइबर क्राइम के मामले में देश का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क माना जा रहा है।जहाँ से हर दिन सायबर ठगी के नए-नए तरीके इजाद हो रहे हैं।फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।उम्मीद है एक बड़े नेटवर्क का उद्द्भेद पुलिस के द्वारा किया जा सकता है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From