• Saturday, 23 November 2024
NH 82 की बदहाली के लिए MLA जिम्मेदार, अनशन पर बैठेंगे भासपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

NH 82 की बदहाली के लिए MLA जिम्मेदार, अनशन पर बैठेंगे भासपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

DSKSITI - Small

बरबीघा

भारतीय सबलोग पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी शिवकुमार ने बरबीघा नगरक्षेत्र के मेन सङक श्रीकृष्ण चौक से गगंटी मोङ तक की जर्जर सङक की हालत के लिए स्थानीय विधायक को जिम्मेदार बताया।

प्रेस बयान जारी कर उन्होंने कहा कि खासकर श्रीकृष्ण चौक से सहारा कार्यालय तक की स्थिति भयावह बनी हुई है। गहरे गढ्ढो में इतना पानी भरा हुआ कि छोटा बच्चा डुब जा सकता है। इन्हों ने कहा कि विधायक क्षेत्र की किसी भी समस्या के निराकरण प्रति कभी न तो सतर्क रहे और न उत्साहित ही। पुरा बरबीघा क्षेत्र अपने को उपेक्षित महशुस कर रहा है। सत्ता में बैठे महानुभावों की चरणवंदना ही इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

सांसद को काम कराने का अनुभव नहीं

DSKSITI - Large

सांसद नये नये राजनीति से जुङे है। सरकारी कामकाज कराने का अनुभव नहीं है। एक पत्र डी एम को लिख कर कर्तव्यों का निर्वहन कर लेते है और कुछ उनके अतिउत्साही समर्थक उसे फेसबुक पर डालकर जश्न मना लेते है। उन्हें एन एच और पी डब्लू डी के वरीय पदाधिकारियों और मंत्री स्तर पर बातें कर तत्काल प्रभाव से ठीक कराना चाहिए। सांसद एन डी ए सरकार के पार्टनर है।

सुशासनी सरकार को राज्य की कोरोना जैसी भयावह महामारी, विधि व्यवस्था की लचर स्थिति और अन्य समस्याओं से कोई वास्ता नही है।

शिव कुमार ने अपने बयान में कहा कि यदि चार पांच दिनों में यह सड़क ठीक नहीं कराई जाती तो मैं श्री बाबू की प्रतिमा के समझ आमरण अनशन करूंगा और तबतक करूंगा जबतक कि यह सङक ठीक नहीं करा दिया जियेगा।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From