
और अचानक से रेल राज्य मंत्री पहुंच गए छोटे से रेलवे स्टेशन पर, लोगों ने जोड़े हाथ

और अचानक से रेल राज्य मंत्री पहुंच गए छोटे से रेलवे स्टेशन पर, लोगों ने जोड़े हाथ
शेखपुरा
शेखपुरा का एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है सिरारी रेलवे स्टेशन । इसका जीर्णोद्धार भी हो रहा है। इसी दौरान रेलवे के रेल राज्य मंत्री अचानक से यहां पहुंच गए। वे रविवार की रात्रि में यहां पहुंचे और स्टेशन का मुआयना करने लगे.
इस संबंध में मिली जानकारी में यह बताया गया कि भारत सरकार के रेल राज्य मंत्री दानवे राव साहब पाटील नवादा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी हैं। इसी दौरान वे नवादा आए हुए थे । जिसमें वहां से लौटकर पटना स्पेशल रेलवे सैलून से जा रहे थे।
तभी वह सिरारी रेलवे स्टेशन पर उतर गए और उसका निरीक्षण करने लगे। वही जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रणजीत कुमार उर्फ बुधन भाई भी वहां पहुंचे और उनका स्वागत किया।

भाजपा नेता ने उन्हें अंग वस्त्र देकर स्वागत किया और हाथ जोड़कर अपनी मांगों को भी रखा।
रंजीत कुमार के द्वारा किऊल गया रेलखंड में ट्रेनों के समय सारणी को जनकल्याणकारी बनाने की मांग की गई। दिल्ली हमसफर और पुणे एक्सप्रेस शेखपुरा स्टेशन पर ठहराव की मांग भी उन्होंने किया गया। किउल और झाझा होकर आसनसोल तक इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन करने की मांग भी रेल राज्य मंत्री से उन्होंने की। साथ ही साथ सिरारी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर खोलने की विनती भी उनके द्वारा किया गया। सिरारी में बंद क्रॉसिंग के स्थान पर ओवरब्रिज बनाने की अपनी मांग को भी उन्होंने दोहराया.




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!