 
                        
        संस्कार पब्लिक स्कूल का अमरजीत C.B.S.E में 97.6 प्रतिशत के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
 
            
                संस्कार पब्लिक स्कूल का अमरजीत C.B.S.E में 97.6 प्रतिशत के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
शेखपुरा
शेखपुरा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संस्कार पब्लिक स्कूल के अमरजीत ने सीबीएससी के द्वारा आयोजित होने वाली दसवीं के परिणाम में 97.6% अंक प्राप्त किया । 10वीं परीक्षा में इस संस्थान से कुल मिलाकर 231 विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिसमें 3 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे बाकी शेष 228 विद्यार्थी सफल रहे जिसमें सभी का प्रदर्शन इस प्रकार रहा।
90 से 100 प्रतिशत के बीच 32,
80 से 90 प्रतिशत के बीच 55,
60 से 80 प्रतिशत के बीच 141,
जिसमें अमरजीत कुमार (97.6),
सूरज कुमार (96.5),
                    लिशा रानी(95.2),
सिंपल रंजन(94),
                                                        
                                
                                     रितेश कुमार(94),
                                
                                
                                                रितेश कुमार(94),
विद्या भारती(94),
अंजली कुमारी(94) अंक हासिल किए।
विद्यालय की बेहतर अनुशासन बेहतर प्रशासन उत्कृष्ट आयाम के कारण उत्कृष्ट परिणाम पाया विगत वर्षों की भांति इस बार भी संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शेखपुरा जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            