• Thursday, 16 October 2025
गांव में पहुंचे डीएम, एसपी सहित सभी आला अधिकारी, लोगों ने सुनाई अपनी समस्या

गांव में पहुंचे डीएम, एसपी सहित सभी आला अधिकारी, लोगों ने सुनाई अपनी समस्या

Vikas

गांव में पहुंचे डीएम, एसपी सहित सभी आला अधिकारी, लोगों ने सुनाई अपनी समस्या

 

शेखपुरा

 

जिला पदाधिकारी शेखपुरा जे प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में चेवाड़ा प्रखंड के छठियारा पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सरकारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी, उनके द्वारा योजनाओं का लाभ लेने में हो रही परेशानियों तथा इसमें क्या सुधार की आवश्यकता है के संबंध में लोगों से संवाद किया गया। इन सारे विषयों पर लोगों का फीडबैक लिया गया। प्रखंड भर से आये जनप्रतिनिधियों से भी योजनाओं का फीडबैक लिया गया तथा सुधार संबंधी सुझाव भी प्राप्त किये गये।

 

 

      इस अवसर पर जिला पदाधिकारी अपने संबोधन में जन-संवाद के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुये बताया गया कि जन-संवाद का मुख्य उद्देश्य है कि आपको पूरी तरह से सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करायें। बहुत सी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को नहीं होती है अथवा पूरी जानकारी नहीं होती है जिसके कारण उन्हें लाभ नहीं मिल पाता है और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

 

DSKSITI - Large

 जन-संवाद कार्यक्रम में वृद्धा पेंशन, मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड संबंधी, दिव्यांजन,बैंक से कर्ज, पेयजल की समस्या, भूमि विवाद, विधवा पेंशन, स्वच्छता कर्मी का मानदेय आदि जैसे मामलों पर शिकायतों को सुना गया एवं उनसे संवाद भी स्थापित किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र की परेशानियों से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया।

      ज्ञात हो कि बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की व्यापकता हेतु जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जन-संवाद कार्यक्रम आयोजित कर आमलोगों को जानकारी प्राप्त करते हुये जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किये जाने का निदेश दिया गया है साथ ही आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के साथ-साथ योजनाओं को और अधिक विस्तृत करने के संबंध में तथा भविष्य के लिए भी स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप विकासात्मक कार्यों से संबंधित सुझाव प्राप्त कर आवश्यकतानुसार जिला स्तर से अथवा राज्य स्तर से सुझावों पर विचार कर अग्रेतर कार्रवाई किया जाना है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like