• Friday, 03 May 2024
DM इनायत खान की सख्ती के बाद नहर की सफाई शुरू

DM इनायत खान की सख्ती के बाद नहर की सफाई शुरू

DSKSITI - Small

DM इनायत खान की सख्ती के बाद नहर की सफाई शुरू

बरबीघा

बरबीघा नगर क्षेत्र के उत्तरी इलाके के एक दर्जन गांव में सकरी नहर का पानी नहीं जा रहा था। बरबीघा के कॉलेज के पास से नारायणपुर, कोइरीबीघा मोहल्ले होते हुए यह नहर शेरपर, परसोबीघा, पुणेसरा, पांक इत्यादि गांव के खेतों के सिंचाई का काम करती है।

परंतु नगर में नहर के अतिक्रमण कर लिए जाने की वजह से पानी किसानों को नहीं मिल रहा था। नहर में जगह-जगह मोहल्ले के लोगों ने कचरा डालकर उसे अवरुद्ध कर दिया था। इस नहर की साफ-सफाई को लेकर किसान लगातार गुहार लगा रहे थे । वही किसानों के इस समस्या से अवगत होते ही जिलाधिकारी ने इस पर पहल की और सख्ती से जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश पर नगर परिषद के द्वारा नहर की साफ-सफाई दूसरे दिन भी शुक्रवार को कराई गई।

नगर परिषद के द्वारा दो जेसीबी मशीन लगाकर साफ सफाई का काम किया गया। जिससे किसानों में खुशी देखी जा रही है। किसान शेरपर निवासी रुस्तम कुमार, धर्मराज कुमार ने बताया कि किसानों को इससे काफी परेशानी थी। जिलाधिकारी के इस पहल से खेतों को पानी मिलने लगा है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like