• Sunday, 05 May 2024
परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय वाला रथ रवाना 

परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय वाला रथ रवाना 

DSKSITI - Small
परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय वाला रथ रवाना
शेखपुरा
आजादी के 75 और भारत के लोगों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं वैसे ही विश्व जनसंख्या दिवस परिवार नियोजन दिवस में हमारी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। बिहार राज्य ने भी इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करते हुए औसतन प्रजनन दर 3.0 प्राप्त किया है।
दिनांक 11 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक परिवार नियोजन एवं जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष पखवारा का थीम है परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय ।
DSKSITI - Large

इसके लिए सभी प्रखंड हेतु जागरूकता के उद्देश्य जिला पदाधिकारी सावन कुमार, सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज, प्रमुख चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रबंधक श्याम कुमार निर्मल के द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ प्रत्येक प्रखंड के गांव गांव जाकर जागरूकता फैलाने का कार्य करेगा। मौके पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण में हम सबकी भागीदारी अति आवश्यक है। अभी भी जिले का औसतन प्रजनन दर 3.0 के आसपास है जिसे कम करना अति आवश्यक है। इसके लिए भारत सरकार के द्वारा मिशन परिवार विकास कार्यक्रम अंतर्गत पूरी कोशिश की जा रही है।   जिले अंतर्गत 500 महिला बंध्याकरण 50 पुरुष नसबंदी 300 पीपीआईयूसीडी इत्यादि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मौके पर डीसीएम प्रभाष पांडे, C3 संस्था के निलेश कुमार एवं प्लान इंडिया के सभी कर्मी उपस्थित रहे।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like