बाढ़ से पहले प्रशासन सतर्क, डीएम ने किया घाटकुसुंभा प्रखंड का दौरा
बाढ़ से पहले प्रशासन सतर्क, डीएम ने किया घाटकुसुंभा प्रखंड का दौरा
शेखपुरा
आगामी माह में संभावित बाढ़ के मद्देनजर डीएम जे प्रियदर्शिनी ने घाटकुसुंभा प्रखंड का दौरा किया गया ।सबसे पहले प्रखंड कार्यालय के पास हरोहर नदी के जलस्तर का निरीक्षण किया। जल संसाधन विभाग के द्वारा निर्मित मीटर गेज को देखा गया ।
मौके पर उन्होंने कार्यपालक अभियंता ,जल संसाधन विभाग को प्रतिदिन नदी के जलस्तर पर निगरानी रखने का आदेश देते हुए गंगा नदी के जलस्तर पर भी नजदीकी बाढ़ प्रमंडल क्षेत्र से समन्वय स्थापित कर नजर रखने को कहा गया है । स्थानीय नाव की उपलब्धता, नाविक एवं गोताखोर की संख्या आदि के संबंध में भी अंचल आधिकारी से जानकारी प्राप्त की।
साथ ही शरण स्थल हेतु चयनित राहत शिविर स्थल का भी निरीक्षण किया गया । उत्कर्मित उच्च विद्यालय , बाउघाट , मध्य विद्यालय बाउघाट तथा मध्य विद्यालय,पानापुर का उन्होंने निरीक्षण कर वहा कमरे की उपलब्धता , पेयजल एवं बिजली की सुविधा आदि को संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके साथ ही एसडीआरएफ/एनडीआरएफ टीम की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए ,लगातार उनके संपर्क में रहने को कहा । सभी लाइफ जैकेट एवम पॉलीथिन शीट की वर्तमान स्थिति की भी जांच करा लेने का आदेश दिया है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता शेखपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेखपुरा , जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी,शेखपुरा एवम अन्य सभी संबंधित पदाधिकारियों के जिला स्तरीय कार्यालय प्रधान के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी एवम अंचल आधिकारी शेखपुरा भी उपस्थित रहे ।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!