• Wednesday, 05 February 2025
आदर्श विद्या भारती का रजत जयंती समारोह धूमधाम से संपन्न

आदर्श विद्या भारती का रजत जयंती समारोह धूमधाम से संपन्न

stmarysbarbigha.edu.in/

आदर्श विद्या भारती का रजत जयंती समारोह धूमधाम से संपन्न

 

बरबीघा:

 

जिले के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान आदर्श विद्या भारती का 25वां वार्षिकोत्सव सह रजत जयंती समारोह भव्यता के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत बसंत पंचमी के अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ की गई। इसके बाद स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। बच्चों ने सरस्वती वंदना, देशभक्ति गीत, कृष्ण लीला, शिव तांडव, दुर्गा, सरस्वती, काली एवं भूत-प्रेत की आकर्षक झांकियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया।

 

कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण की बात करें तो गया के मशहूर गायक राकेश राज सोनू ने "धीरे-धीरे से मेरी ज़िंदगी में आना", "पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा", "तेरी आंखों का ये काजल" जैसे लोकप्रिय गीतों से श्रोताओं को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं, पटना की प्रसिद्ध गायिका अपूर्वा प्रियदर्शी ने "डफली वाले डफली बजा", "टिप टिप बरसा पानी", "आज की रात मस्तानी" जैसे गानों से दर्शकों का दिल जीत लिया।

 

DSKSITI - Large

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शेखपुरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी, पूर्व एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा, बरबीघा बीडीओ अमित रंजन, विष्णु न्यास समिति अध्यक्ष एवं पूर्व सिविल सर्जन डॉ. केएमपी सिंह, पूर्व सिविल सर्जन डॉ. मृगेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. के. पुरुषोत्तम, डॉ. रामाश्रय प्रसाद सिंह, प्रो. डॉ. रामाकांत सिंह, रोटेरियन निरंजन पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला सिंह, पूर्व मुखिया नवीन कुमार, बरबीघा के पूर्व नगर सभापति रौशन कुमार सहित कई अन्य गणमान्य एवं शिक्षाविदों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।

 

इस समारोह ने न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया बल्कि शैक्षणिक और सांस्कृतिक समृद्धि का भी शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like