
रामाधीन महाविद्यालय में एबीवीपी ने लगाया "मे आई हेल्प यू" काउंटर

रामाधीन महाविद्यालय में एबीवीपी ने लगाया "मे आई हेल्प यू" काउंटर
शेखपुरा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी इंटरमीडिएट में नामांकन को लेकर विद्यार्थी परिषद पूरी तैयारी के साथ छात्रों के बीच मैदान में उतरी हुई है। प्रतिदिन किसी न किसी तरीके से विद्यार्थी परिषद के द्वारा छात्र-छात्राओं को नामांकन कराने में मदद की जा रही है उसी कड़ी में आज रामाधीन महाविद्यालय के प्रांगण में एबीवीपी कॉलेज इकाई अध्यक्ष बब्बन कुमार के नेतृत्व में "मे आई हेल्प यू" का काउंटर लगाया गया।
इस काउंटर के द्वारा सैकड़ों विद्यार्थियों की फॉर्म भरने में हो रही परेशानियों को दूर किया गया।
इस संबंध में अभाविप के नगर सह मंत्री निशांत राज ने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के लिए 365 दिन कैंपसों में कार्य करती है वहीं जब नामांकन प्रारंभ होता है या रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भरा जाता है तब विद्यार्थी परिषद के द्वारा विशेष तौर पर "मे आई हेल्प यू" का काउंटर लगाकर विद्यार्थियों को फॉर्म भरने में हो रही परेशानियों को दूर किया जाता है।
वहीं पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सह विभाग संयोजक आकाश कश्यप ने बताया कि "इधर कई दिनों से विद्यालय और कॉलेजों में अवैध वसूली की शिकायत हम लोग के पास आ रही थी जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद के द्वारा पूरे जिले भर में भ्रष्टाचार मुक्त कैंपस का अभियान चलाया जा रहा है अगर किसी भी कैंपस में विद्यार्थियों से अवैध वसूली की जाती है तो वह हमें सूचना दे हम उस पर जल्द एक्शन लेंगे साथ ही विद्यार्थियों से भी अपील की है कि अपना काम सबसे पहले और जल्दबाजी कराने के चक्कर में ज्यादा पैसे देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा ना दें

हम सभी विद्यार्थियों से आवाहन करते हैं कि वह इस अभियान में जुड़े और भ्रष्टाचार मुक्त कैम्पस बनाने में हमारा सहयोग करें।"
इस कार्यक्रम में कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष बिट्टू सम्राट,नगर कार्यकारणी सदस्य अभिजीत राज,सुंदर कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!