
एबीवीपी ने रामाधीन महाविद्यालय में लगाया हेल्प डेस्क

एबीवीपी ने रामाधीन महाविद्यालय में लगाया हेल्प डेस्क
शेखपुरा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई शेखपुरा के द्वारा रामाधीन महाविद्यालय के प्रांगण में कॉलेज इकाई अध्यक्ष बबन कुमार के नेतृत्व में 'मे आई हेल्प यू' का काउंटर लगाया गया।
इस बाबत जानकारी देते हुए कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष बिट्टू सम्राट ने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालय में स्नातक सीबीसीएस अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-28 में विद्यार्थियों का नामांकन चल रहा है जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय मेधा सूची के आधार पर विद्यार्थियों का चयन हुआ और फिर नामांकन हुआ उसके बाद रिक्त बची हुई सीटों पर जो विद्यार्थी अभी तक नामांकन नहीं कराए थे या नामांकन लेने से वंचित रह गए थे उनके लिए विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम अवसर देते हुए ऑन स्पॉट की नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है जो की 28 जून और 29 जून को चलेगा जिसमें नामांकन लेने रामाधीन महाविद्यालय में भी सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी आ रहे हैं लेकिन नामांकन में उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा रामाधीन महाविद्यालय में हेल्प डेस्क लगाया गया।
इस संबंध में अभाविप के नगर सह मंत्री निशांत राज ने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के लिए 365 दिन कैंपस में कार्य करती है वहीं जब नामांकन प्रारंभ होता है या रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भरा जाता है तब विद्यार्थी परिषद के द्वारा विशेष तौर पर मे आई हेल्प यू का काउंटर लगाकर विद्यार्थियों को फॉर्म भरने में परेशानियों को दूर किया जाता है।

वहीं इस अवसर पर विभाग संयोजक आकाश कश्यप, शिवम कुमार, धीरज कुमार, नितीश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी विद्यार्थियों की मदद की।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!