 
                        
        निर्वस्त्र होकर अहिंसा का संदेश देने वाले जैन मुनियों के साथ दुर्व्यवहार
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा में शनिवार को निर्वस्त्र होकर अहिंसा का संदेश देने वाले और सभी जीव जंतुओं से प्रेम करने के संदेश को अपने जीवन का मूल मानने वाले जैन मुनियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया। नगर में अपने अनुयायियों के साथ जब जैन मुनि घूम रहे थे। इसी दौरान कुछ मनचलों के द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई और दुर्व्यवहार किया गया। हालांकि अहिंसा का संदेश देने वाले जैन मुनियों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की और इसको लेकर कोई निंदा भी करने की बात नहीं कही।

बता दें कि ये जैन मुनि शनिवार को शेखपुरा पहुंचे थे।  जैन आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के नेतृत्व में मध्य प्रदेश से जैन मुनियों का एक दल नालंदा जिले के पावापुरी जाने के क्रम में शेखपुरा होकर गुजर रहा था। इसी दौरान  बदमाशों के दल के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। आचार्य विशुद्ध सागर ने बताया कि महावीर भगवान का संदेश ही अहिंसा का संदेश है और इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हुए मध्य प्रदेश से पैदल यात्रा करते हुए नालंदा जिले के पावापुरी जा रहे हैं । साथ ही साथ अहिंसा और प्रेम के संदेश को जन-जन तक फैला रहे हैं। इसी के साथ उनके द्वारा शाकाहार का संदेश भी लोगों को देने के लिए यह पैदल यात्रा निकाली गई है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            