 
                        
        अचानक घर में लग गई आग, दौड़े गांव के लोग और
 
            
                अचानक घर में लग गई आग, दौड़े गांव के लोग और
अरियरी
शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के हजरतपुर मडरो पंचायत के चांदी गांव में शनिवार की दोपहर अचानक से एक घर में आग लग गई। यह आग जमींदार यादव के घर में लगे गांव वालों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया । वहीं आग की गति तीव्र होने के बाद गांव वालों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी । जिसके बाद दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग लगने से किसान को भारी नुकसान होने की बात बताई जा रही है।

 इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। परंतु धुआं होने पर घर वालों को आग लगने की जानकारी मिली। फिर आसपास के ग्रामीण दौड़े आग पर काबू पाने में जुट गए। इसी बीच दमकल गाड़ी भी पहुंच गई तब जाकर आग पर काबू पाया गया। आग घर में रखे नेबारी में लगी।
                    https://youtu.be/EniZYPInD-k
 उधर, 3 दिन पहले मेहूस थाना में एक महिला के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस प्राथमिकी में गांव के लोग पर ही मवेशी रखने वाले गौशाला में जानबूझकर आग लगा देने की बात कही गई है। जिसमें एक बाइक पूरी तरह से जल गया। यह प्राथमिकी मेहूस गांव की ही महिला उर्मिला देवी ने दर्ज कराई है। आग लगाने का आरोप गांव के ही गोपाल कुमार, पप्पू सिंह, मनोज कुमार, मुरारी कुमार इत्यादि पर लगाया गया है। महिला ने प्राथमिकी में कहा कि लोग माचिस लेकर आए और उनके गौशाला में आग लगा दिया। किसी तरह से मवेशी को बचाया गया। परंतु उसमें रखा सामान और मोटरसाइकिल जल गई।
उधर, 3 दिन पहले मेहूस थाना में एक महिला के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस प्राथमिकी में गांव के लोग पर ही मवेशी रखने वाले गौशाला में जानबूझकर आग लगा देने की बात कही गई है। जिसमें एक बाइक पूरी तरह से जल गया। यह प्राथमिकी मेहूस गांव की ही महिला उर्मिला देवी ने दर्ज कराई है। आग लगाने का आरोप गांव के ही गोपाल कुमार, पप्पू सिंह, मनोज कुमार, मुरारी कुमार इत्यादि पर लगाया गया है। महिला ने प्राथमिकी में कहा कि लोग माचिस लेकर आए और उनके गौशाला में आग लगा दिया। किसी तरह से मवेशी को बचाया गया। परंतु उसमें रखा सामान और मोटरसाइकिल जल गई।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            