 
                        
        एक ट्रक गाय को भाजपा युवा मोर्चा के युवाओं ने तस्कर के साथ पकड़ा
 
            
                एक ट्रक गाय को भाजपा युवा मोर्चा के युवाओं ने तस्कर के साथ पकड़ा
बरबीघा
शेखपुरा जिले के बरबीघा में भाजपा युवा मोर्चा के युवाओं के द्वारा तस्करी कर ले जाए जा रहे 27 गांव गायों को ट्रक और तस्कर के सहित पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी और पुलिस के पहुंचने पर तस्कर को गिरफ्तार करते हुए बरामद की गई गाय को गोशाला में रखा गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि गुप्त रूप से सूचना मिलने पर बरबीघा के मिर्जापुर गांव के पास ट्रक को रोका गया । जिस पर गाय लदी हुई थी। कोई कागजात नहीं था । फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और गाय को बरामद करते हुए उस पर सवार चार लोगों को हिरासत में लिया है ।
गाय को बरबीघा गौशाला में रखा गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि अभी इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है। सर्वप्रथम गायों को गौशाला में सुरक्षित रखवाया गया है। कोई कागजात गाय ले जाने वालों के द्वारा नहीं दिखाया गया है। मामले में 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            