 
                        
        साढ़े सात लाख की राशि हेडमास्टर कर दिया गोलमाल, नोटिस
 
            
                शेखपुरा
जिले में 16 स्कूल के हेडमास्टर इस मद की राशि को गोलमाल कर दिया है और इसके लिए नोटिस भेजा गया है। यह राशि साढ़े सात लाख की है। प्रत्येक स्कूल को ₹47000 उपलब्ध करवाए गए थे। यह राशि छात्र पुलिस कैडेट कार्यक्रम शुरू करने के लिए दिया गया था। इसमें 16 स्कूलों के द्वारा राशि के खर्च करने का विभाग को कोई सूचना नहीं दी गई है और गोलमाल का मामला सामने आ रहा है।

 
                                
                                
                                                
इसके लिए विभाग के द्वारा स्कूल के हेडमास्टर को अल्टीमेटम देते हुए नोटिस भेजा गया है और 48 घंटे के अंदर अंदर राशि के खर्च करने का ब्यौरा मांगा गया है। शिक्षा विभाग के द्वारा इस पत्र को भेजा गया है जिसमें शेखपुरा जिले के राम रायपुर, हुसैनाबाद, बेलछी, डीहा, लहंगा, वाउघाट, बादशाहपुर, पैन, कुटोत, करकी, वरुणा, एकरामा, पांची, लोदीपुर, बरैया बीघा तथा केवटी स्कूल के हेड मास्टर को यह नोटिस भेजा गया है जिसमें पैसे की गोलमाल की बात सामने आ रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            