 
                        
        शेखपुरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई जिला इकाई गठित, गणनायक मिश्रा बने जिला प्रमुख
 
            
                शेखपुरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई जिला इकाई गठित, गणनायक मिश्रा बने जिला प्रमुख  
शेखपुरा
सासाराम में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिण बिहार के चार दिवसीय अभ्यास वर्ग का समापन हो गया। इस दौरान सभी जिलों की इकाइयों का पुनर्गठन किया गया। शेखपुरा जिले की नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई, जिसमें बरबीघा निवासी शिक्षक गणनायक मिश्रा को जिला प्रमुख नियुक्त किया गया है।
घाटकुसुम्भा निवासी चंदन राज को जिला संयोजक, जबकि शेखपुरा निवासी निशांत राज को जिला सह-संयोजक का दायित्व सौंपा गया है। वहीं, आकाश कश्यप को पुनः शेखपुरा, लखीसराय और जमुई जिले का विभाग संयोजक बनाया गया है।
                    इस मौके पर जिला प्रमुख गणनायक मिश्रा और जिला संयोजक चंदन राज ने संयुक्त रूप से कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो वर्षभर छात्र हित में कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसरों में सक्रिय रहता है। उन्होंने संगठन द्वारा दिए गए दायित्व को सौभाग्य की बात बताते हुए कहा कि वे जिले के अंतिम गांव और पंचायत तक संगठन का विस्तार करेंगे और विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                नवगठित इकाई को बधाई देने वालों में रोहित कुमार, सृष्टि सृजन, इंद्रदमन कुमार, विवेक सिंह, अमरजीत सर, मुकेश झा, विकास यादव, बबन राय, दीपक कुमार, रौशन कुमार, अभिजीत राज, अभिषेक राज और अंशु कश्यप शामिल रहे। सभी ने नवदायित्व प्राप्त कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं और संगठन के कार्यों में सक्रिय सहयोग का भरोसा जताया।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            