• Friday, 22 November 2024
बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा में बड़ी संख्या में जुटे परीक्षार्थी

बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा में बड़ी संख्या में जुटे परीक्षार्थी

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा जिले में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया है। संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा देने के लिए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी गुरुवार की सुबह से शेखपुरा नगर में जुट गए और विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस परीक्षा के लिए शेखपुरा जिले में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां गुरुवार को और शुक्रवार को परीक्षा संचालित होगी । परीक्षा संचालन को लेकर जिलाधिकारी इनायत खान के द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए गश्ती दल का गठन किया गया है। साथ ही साथ परीक्षा केंद्र पर भी दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

DSKSITI - Large

पेट्रोलिंग के लिए अलग से मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। शेखपुरा जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें अभ्यास विद्यालय, संजय गांधी कॉलेज, इस्लामिया हाई स्कूल, डीएम हाई स्कूल, मुरलीधर मुरारका हाई स्कूल तथा रामाधीन कॉलेज में सेंटर बनाया गया है। डीएम उच्च विद्यालय में परीक्षार्थी बड़ी संख्या में जुट गए। परेशानी को देखते हुए परीक्षार्थियों को मास्क और सेनीटाइजर का प्रयोग करने के लिए बताया गया है। बिना मास्क परीक्षार्थी को अंदर प्रवेश करने के लिए नहीं दिया जा रहा है। हालांकि परीक्षा केंद्र पर भीड़ हो गई है और सोशल डिस्टेंस का पालन बिल्कुल नहीं हो रहा है। छात्रों की भीड़ के बीच परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। जानकारी देते हैं जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया था कि परीक्षा केंद्र पर जैमर लगा दिया गया है ताकि किसी भी कंपनी का नेटवर्क काम नहीं करें और कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन हो सके। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर टीम का गठन किया गया है। ताकि किसी भी तरह की समस्या को निपटा जा सके। इसके लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार को जोनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From