 
                        
        भारी बारिश में वज्रपात से एक किसान और कई मवेशियों की गई जान
 
            
                भारी बारिश में वज्रपात से एक किसान और कई मवेशियों की गई जान
चेवाड़ा
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत अलग-अलग घटनाओं में वज्रपात होने से एक किसान एवं कई मवेशियों की मौत हो गई। किसान की मौत का मामला एकरामा पंचायत के केमरा गांव में घटित हुआ जबकि मवेशियों के मौत का मामला चकंदरा गांव में सामने आया ।

इस संबंध में मिली सूचना में यह बताया गया कि एकरामा पंचायत के केमरा गांव निवासी विपिन सिंह मवेशी चराने के लिए खेत में गए हुए थे तेज बारिश होने के बाद वे पेड़ के नीचे छुप गए। इसी दौरान पेड़ पर वज्रपात हुआ और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उधर, चकंदरा गांव में वज्रपपात की चपेट में आने से चार मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है। इस संबंध में ग्रामीणों से मिली सूचना में बताया गया कि सुरेश यादव, देवनाथ इत्यादि के मवेशी खेत में चर रहे थे तभी वज्रपात की चपेट में सभी मवेशी आ गए और मौके पर ही सभी की मौत हो गई।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            