 
                        
        अलग प्रयास कर रहा है अभ्यास विद्यालय, बच्चों को मिल रही है प्रेरणा।
 
            
                अलग प्रयास कर रहा है अभ्यास विद्यालय, बच्चों को मिल रही है प्रेरणा।
शेखपुरा
शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र का अभ्यास मध्य विद्यालय अलग तरह का प्रयास कर रहा है। इस प्रयास में फिर से एक बार बच्चों के बीच कविता लेखन और सुलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने जब बेहतर प्रयास किया तो प्रथम, द्वितीय और तृतीय नंबर पर आने वाले बच्चों को समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। स्कूल में बेहतर स्थिति में आने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया और नियमित स्कूल आने वाले बच्चों को अलग से पुरस्कृत किया गया।
इसकी जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक मुरारी प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में प्रधानाध्यापक , सभी शिक्षक , डायट शेखपुरा , साईं कॉलेज ओनामा से आए प्रशिक्षु एवं सभी छात्र छात्राएं शामिल हुई।
डायट के प्रशिक्षुओं के ग्रुप लीडर सिमरन भारती और पूनम कुमारी के नेतृत्व में सभी वर्ग के सभी खंडों के छात्र छात्राओं के बीच सुलेखन प्रतियोगिता तथा कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 3 दिनों में किया गया था। प्रत्येक खंडों के दोनों विधाओं में कुल तीन तीन छात्र /छात्राओं को क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन दोनों विधाओं कविता लेखन तथा सुलेखन में कुल 66 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। फिर 104 उन बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जिनकी उपस्थिति 90% या उससे ज्यादा थी। 100 फ़ीसदी वाले 32 बच्चों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया गया। मौके पे रेणु कुमारी ,सरिता कुमारी, कृष्णा कुमार, रीता कुमारी ,रूपा भारती, संध्या कुमारी ,कृष्णा कुमार ,प्रमिला कुमारी ,शिवबालक पांडे,मुरारी प्रसाद इत्यादि उपस्थित रहे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            