 
                        
        एक क्रिकेट क्लब जो युवाओं को ड्यूज बॉल से खेलने के लिए कर रहा प्रेरित, पहुंचे अधिकारी
 
            
                बरबीघा
बरबीघा के श्री कृष्ण रामरूची कॉलेज के मैदान में युवाओं के द्वारा एक क्रिकेट क्लब की स्थापना की गई है। परंतु यह क्रिकेट क्लब और क्रिकेट क्लब से हटकर है । एक तरफ जहां क्रिकेट खेलने को लेकर टेनिस बॉल से खेलने की प्रवृत्ति युवाओं में बढ़ी है और धीरे-धीरे लोग ड्यूज बॉल से क्रिकेट खेलना भूल रहे हैं वैसे में यह क्रिकेट क्लब ड्यूज बॉल से क्रिकेट खेलने के लिए युवाओं को प्रेरित कर रहा है। उसे प्रशिक्षित कर रहा है। इस क्रिकेट क्लब को हेमंत ट्रॉफी में जिला प्लेयर के रूप में खेल चुके सर्वा गांव के सोनू कुमार की महत्वपूर्ण सहभागिता है। जबकि तेतारपुर के छोटी कुमार भी इसमें सहयोग कर रहे हैं ।
शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी पहुंचे
इसी क्रिकेट क्लब को देखने और क्रिकेट टीम के सदस्यों को प्रोत्साहित करने के लिए शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी गंगा कुमार यादव और मदनलाल पहुंचे। मौके पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि क्रिकेट ड्यूज बॉल से खेल कर ही युवा अपना भविष्य बना सकते हैं । आज के समय में युवाओं के लिए यह कैरियर का भी एक बेहतर मौका है। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले को संघ में उचित स्थान और सम्मान दिया जाएगा। ताकि वे लोग राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। खिलाड़ी सोनू कुमार ने बताया कि उनके क्रिकेट क्लब से मगध जोन से सूरज विजय एवं अमृतांशु राज खेल चुके हैं और यहां के खिलाड़ियों का बेहतरीन परफॉर्मेंस रहा है।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            