
भीषण गर्मी में बीच रोड पर फिर एक बाइक में लगी आग

भीषण गर्मी में बीच रोड पर फिर एक बाइक में लगी आग
शेखपुरा
जिले के चेवाड़ा बाजार में भीषण गर्मी में बीच दोपहर में फिर एक बाइक में आग लगने की घटना हुई। आग लगने की इस घटना को लेकर बाजार में भगदड़ मच गया। स्थानीय दुकानदारों के सूझबूझ से पूरी तरह से बाइक जलने से बच गई।
शेखपुरा के चेवाडा बाजार में बाइक में फिर लगी आग। हेड वेब का असर pic.twitter.com/smA006pJVj
— SNEWS: भरोसे की खबर (@snews_live) May 28, 2024
बता दें की 3 दिन पहले भी शेखपुरा के नगर क्षेत्र में चांदनी चौक पर एक बाइक में आग लगने की घटना हुई थी। उस आग लगने की घटना पर भी स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से काबू पाया गया था। वहीं चेवाड़ा में भी आग लगने की घटना हुई।

स्थानीय दुकानदारों की माने तो इस पर एक युवक आया और बीच रोड पर बाइक लगाया हुआ था तभी बाइक अचानक से लहकने लगी। स्थानीय दुकानदार बाल्टी में पानी लेकर दौड़े और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि बहुत अधिक गर्मी पड़ने की वजह से बाइक में आग लगने की घटनाएं घट रही है।
बता दे कि इसी बाजार में 2 दिन पहले भी शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के एक स्कूल के गाड़ी में भी आग लगने की घटना घटी थी




शेखपुरा के चेवाडा बाजार में बाइक में फिर लगी आग। हेड वेब का असर pic.twitter.com/smA006pJVj
— SNEWS: भरोसे की खबर (@snews_live) May 28, 2024
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!