
कहां हुआ- जात-पात का भेद मिटाओ, रामजी की खिचड़ी साथ खाओ

बरबीघाबुधवार को बभनबीघा ग्राम के दलित टोले में बरबीघा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भारत विकास परिषद सदाशिव शाखा के द्वारा श्री राम खिचड़ी सह समरस्ता भोज का आयोजन किया गया । तथा भारत विकास परिषद के द्वारा गरीबों के बीच कम्बल एवं कपड़ो का वितरण किया गया ।भारत विकास परिषद के सदस्य पप्पू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समरस्ता भोज दलित टोला में आयोजित किया गया था । जिसमे सैकड़ो दलित परिवारों के साथ खिचड़ी खाने का आनंद सभी सदस्यों के साथ लिया गया । इस आयोजन से भेदभाव छुआ- छूत जैसे दकियानूसी परम्पराओं से हटकर समाज मे एक अच्छी संदेश देने की कोशिश भारत विकास तथा संघ के द्वारा नियमित कई वर्षों से अलग अलग गावों के दलित टोले में आयोजित किया जाता आ रहा है ।
भारत विकास परिषद के प्रोफेसर शिव भगवान गुप्ता ने कहा कि ठंड में भारत विकास परिषद के सदस्यों के द्वारा अच्छी अवस्था बाले पुराने कपड़ों को जगह-जगह से एकत्रित करके जरूरत मंदो के बीच वितरित किया गया एवं बेहद निःसहाय लोगों के बीच 130 कम्बलों का भी वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस मौके पर नवीन कुमार ,मदन सक्सेना ,मनोज कुमार राय ,अनिल कुमार ,मिठ्ठू कुमार,विक्रम चंद्रवंशी, दयानंद सर्राफ, निर्मल कुमार, मनीष वर्णबाल,शशि देवी,रश्मि कुमारी, अलका देवी,गुड़िया देवी,रूबी वैश्कियार,अर्चना देवी आदि दर्जनों की संख्या में संघ से जुड़े लोग मौजूद थे ।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!