• Saturday, 27 April 2024
न्यायालय में मेडिएशन सेंटर का हुआ विधिवत शुरुआत

न्यायालय में मेडिएशन सेंटर का हुआ विधिवत शुरुआत

DSKSITI - Small

दीपक कुमार / शेखपुरा

व्यवहार न्यायालय शेखपुरा में शुक्रवार को मीडिएशन सेंटर का विधिवत शुरूआत जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश जनार्दन त्रिपाठी ने फीता काट कर किये। 21 अक्टूबर 2019 एवं 25 अक्टूबर 2019 को गठित अस्थाई मेडिएशन सेंटर एवं मोटर एक्सीडेंट मेडिएशन सेल की विधिवत शुरुआत शुक्रवार को की गई। सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा पारित आदेश 5 मार्च 2019 के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेखपुरा के अंतर्गत एडीआर भवन के निर्माण होने तक मेडिएशन केंद्र एवं मोटर एक्सीडेंट मेडिएशन सेल अस्थाई रूप से त्वरित न्यायालय के कार्यालय में चलाया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एसीजेएम सह सबजज विवेकानन्द प्रसाद ने बताया कि मेडिएशन हेतु मेडिएशन सेंटर में भेजे गए पहला मुकदमा स्वत वाद संख्या 89/14 के अधिवक्तागण मौजूद रहें। मोटर एक्सीडेंट मेडिएशन सेल के अंतर्गत शेखपुरा जिले में घटित सभी मोटर दुर्घटना का मामले की सुनवाई की जाएगी तथा उसके आधार पर मुआवजा इंसुरेंस कंपनी से दिलाया जाएगा। सभी अनुसंधानकर्त्ता मोटर दुर्घटना के मामले का आरोप पत्र समर्पित कर के साथ-साथ उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में विहित फार्म पर एक प्रतिवेदन मोटर एक्सीडेंट मेडिएशन सेल में सुनवाई हेतु समर्पित किया जाना होगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को सूचना भेजा जा चुका है।

मेडिएशन सेंटर में सभी न्यायालय से मांगे गए सिविल एवं पारिवारिक विवाद का मेडिएशन कराया जाएगा। मेडिएशन सफल होने के पश्चात संबंधित न्यायालय द्वारा सुलह निर्णय पारित किया जाएगा। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनार्दन त्रिपाठी, प्रधान न्यायधीश विजय बहादुर यादव, एडीजे प्रथम ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एडीजे द्वितीय मो ग्यासउद्दीन, एडीजे तृतीय राजीव कुमार, एसीजेएम प्रथम संजय कुमार, एसीजेएम द्वितीय राजेश कुमार, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार, महासचिव विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रमौली प्रसाद यादव, रिटर्न अधिवक्ता रामउदित सिंह, पैनल अधिवक्ता राजीव कुमार, गोपल कुमार, गोपल वर्णवाल, अशोक कुमार सिन्हा एवं अधिवक्ता शक्ति सिंह, सुशील कुमार, बीरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, लाल बहादुर सिंह, संजय कुमार, सतीश कुमार, पंकज कुमार, सौरभ कुमार एवं अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहें।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like