• Saturday, 23 November 2024
पहले जलखरों पर बनाए सरकारी भवन के अतिक्रमण हटाए सरकार फिर गरीबों का घर उजाड़े

पहले जलखरों पर बनाए सरकारी भवन के अतिक्रमण हटाए सरकार फिर गरीबों का घर उजाड़े

DSKSITI - Small

अरियरी

शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और संगठन अखिल भारतीय खेत मजदूर संघ के द्वारा अरियरी के प्रखंड कार्यालय का जबरदस्त प्रदर्शन किया गया और जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान नेताओं के द्वारा गरीबों के घर बिना वैकल्पिक व्यवस्था के नहीं उजड़ने देने का संकल्प लिया गया और आंदोलन को उग्र करने की बात कही गई ।

मौके पर माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय ने कहा कि गरीबों को घर उजाड़ने में सरकार तत्पर दिखती है और प्यारे रविदास, पुच्चू मांझी इत्यादि को नोटिस थमा कर घर उजाड़ने का काम किया जा रहा है। ऐसे में हम लोग चुप नहीं बैठेंगे।

पहले जिन जलाशयों की जगहों पर सरकारी भवन बना दिया गया है उसके अतिक्रमण मुक्ति का अभियान चलना चाहिए उसके बाद गरीबों को वैकल्पिक व्यवस्था देख कर उनका घर उजाला जाना चाहिए। मौके पर कमलेश कुमार मानव, राजेश राम , तेतरी देवी आदि उपस्थित थे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like