• Monday, 01 September 2025
जुए के अड्डे पर छापेमारी, 14 गिरफ्तार , एक लाख से अधिक नगद सहित अन्य सामान बरामद

जुए के अड्डे पर छापेमारी, 14 गिरफ्तार , एक लाख से अधिक नगद सहित अन्य सामान बरामद

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा (शेखपुरा)

बरबीघा नगर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के बढ़ते गतिविधियों का नजारा एक बार फिर सामने आया। इससे पूर्व एक पखवारा पहले भी पुराने नगर परिषद कार्यालय के पास जुआ के अड्डे और देह व्यापार के अड्डे पर छापेमारी हुई थी।

वही फिर थाना से ठीक छह मकान आगे एक बड़े जुए के अड्डे पर पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई । इस अड्डे पर नालंदा, पटना सहित कई जिले के लोग आकर जुआ खेलते थे। इस अंतर जिला जुआ अड्डा पर पुलिस को छापेमारी में बड़ी सफलता मिली है।

एसपी दयाशंकर द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम

एसपी दयाशंकर द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम के द्वारा सोमवार की रात्रि स्थानीय बरबीघा शहर में छापामारी कर 14 लोंगो को एक फोर व्हीलर कार ब्रिजा एवं मोटरसाइकिल समेत नकदी 1 लाख 11 हजार 3 सौ रुपये नकदी , 10 स्मार्टफोन एवं 7 मोबाइल व एक लैपटॉप समेत कई एटीएम कार्ड छापेमारी के दौरान बरामद किया गया है। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार लोग जुआ ,शराब एवं साइबर क्राइम से जुड़े है।

छापेमारी के दौरान रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कई लोग भाग निकलने में सफल हो गए है। हालांकि इस विशेष टीम द्वारा गिरफ्तार लोंगो के निशानदेही पर अन्य ठिकानों पर छापेमारी जारी है। घटना के सम्बंध में विशेष जानकारी नही मिल पाई है। लेकिन पुलिस कार्रवाई अभियान कर तहत जारी है।

बिहार शरीफ से आता था सरगना

DSKSITI - Large

जुए के अड्डे पर बिहार शरीफ से सरगना के आने, यहां जुए का अड्डा संचालित करने की बात भी कही जा रही है । बताया जा रहा है कि पर एक गिरोह को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है। पिछली बार भी हुई छापेमारी में राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद अपराधियों को छोड़ दिया गया था। वहीं इस बार भी पकड़े गए लोगों की सूचना मिलने पर राजनीतिक हस्तक्षेप खूब हुई। इस बात की भी जानकारी मिल रही है कि इस मामले में बड़े राजनीतिक हस्तक्षेप की बात सामने आ सकती है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From