• Saturday, 18 May 2024
अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में अधिकारियों से शो कॉज

अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में अधिकारियों से शो कॉज

DSKSITI - Small

शेखपुरा

रंधीर कुमार सोनी, अध्यक्ष अनुमंडल अनुश्रवण समिति शेखपुरा की अध्यक्षता में आज दिनांक 23.11.2019 को समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभाकक्ष में अनुश्रवण समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी से पूछा की कितने नल जल योजना सौर ऊर्जा से संचालित हो रही है एवं ग्रामीण मिनी जल आपूर्ति योजना कितने स्थलों पर चालू है लेकिन वे सही-सही बता नहीं सकें।

कार्यपालक अभियंता एल ई यू से पूछा गया कि पंचायत सरकार भवन जो नौ स्थलों पर बना है उसका सीसा टूट गया है उसको अविलम्ब मरम्मत करायें। अध्यक्ष ने कहा कि संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक कर जिला पंचायती राज पदाधिकारी स्वयं निरीक्षण कर प्रतिवेदन दें। योजना विभाग में सहायक योजना पदाधिकारी से कार्य नहीं लेना माननीय अध्यक्ष ने गम्भीरता से लिया है।

विधायक का 68 योजना विगत तीन वर्षों से योजना विभाग में लंबित है। जिसपर करीब 10 करोड रूपये व्यय होने की सम्भावना है।
मनरेगा विभाग की समीक्षा में पाया गया कि कुल जाॅब कार्डधारी की संख्या-38700 है जिसमें से 16777 लाभार्थियों को कार्य दिया गया है जिसका अच्छादन प्रतिशत 94 है। वरूणा पंचायत में मनरेगा कार्यों की जाॅच करने का निदेश दिया गया। लघु सिंचाई के अंतर्गत नलकूप योजना की जाॅच करने का निदेश उप विकास आयुक्त को दिया गया। इसके रख-रखाव एवं मरम्मत के लिए पंचायत के मुखिया को पर्याप्त राशि दी गई है लेकिन उसका कोई प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ। माननीय अध्यक्ष ने उप विकास आयुक्त को निदेश दिये कि सभी मुखिया से कार्य विवरणी एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त कर एक सप्ताह के अन्दर जाॅच प्रतिवेदन दें।
जिले के 54 पंचायतों में 108 स्थलों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जायेगा। अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय एवं अम्बेदकर छात्रावास की समीक्षा की गई।

आज की बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी आर्यों और वन विभाग के रेंजर अनुपस्थित पाये गये जिनसे स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया है। नये 06 पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए कुसुम्भा, सामस बुजुर्ग, चोरदरगाह़, गगौर, चेवाड़ा, सनैया पंचायत का चयन कर नये भवन निर्माण करने के लिए विभाग को लिखा गया है। सभी अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया है कि लोक सेवाओं का अधिकार के काॅउन्टरों पर दिवाल लेखन कर प्रदर्शित कराए। आरटीपीएस के वरीय पदाधिकारी को काॅउन्टरों पर लगातार छापामारी करने का निदेश दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि प्रत्येक शुक्रवार को बच्चे को अंडा/फल आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। माननीय विधायक इसकी स्वयं स्थलीय जाॅच करेंगे।
आज की बैठक में सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त, राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, प्रमोद कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, अंचलाधिकारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थें।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like