 
                        
        ज़िला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ज़िला क्रिकेट लीग का तीसरा मैच हुआ रोमांचक
 
            
                चेवाड़ा
शेखपुरा ज़िला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ज़िला क्रिकेट लीग के तीसरे रोमांचक मुकाबले में आज क्रिकेट क्लब एकसारीबीघा ने केसीसी को 04 विकेट से हरा कर 02 अंक प्राप्त किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीसी पूरी टीम 18 ओवर में मात्र 70 रन बना कर आउट हो गई। जानकारी देते हुए गंगा यादव और मदन लाल ने इसकी जानकारी दी।


टीम की ओर से सोनू कुमार ने 25 एवं विवेक ने नाबाद 09 रन बनाया ।
एकसरीबीघा के सन्नी कुमार 12 पर 03, रौशन 14 पर 03, शुभम तिवारी 19 रन पर 03 एवं ऋषि राज ने 01 विकेट लिए। मैच जीतने के लिये एकसरीबीघा को 71 रन बनाने थे नो उसने 13 ओवर में 06 विकेट खो कर बनाया और मैच जीता।
टीम की ओर से सर्वाधिक 22 रन अनूप ने बनाया। के सी सी के अमित 33 रान पर 03 एवं आतिश ने 10 रन पर 02 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के रौशन को डॉ जाकिर हुसैन संस्थान के निर्देशक संजीव कुमार ने प्रदान किया। अम्पायर मधु कुमार, मिथलेश कुमार एवं उदघोषक अमन निराला थे। मैच आज़ाद ग्राउंड चेवाड़ा में खेला गया ।


 
                                
                                
                                                
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            