• Friday, 27 December 2024
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 66वां प्रांत अधिवेशन आरा में, शेखपुरा से 3 दर्जन कार्यकर्ता रवाना

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 66वां प्रांत अधिवेशन आरा में, शेखपुरा से 3 दर्जन कार्यकर्ता रवाना

DSKSITI - Small

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 66वां प्रांत अधिवेशन आरा में, शेखपुरा से 3 दर्जन कार्यकर्ता रवाना

 

शेखपुरा

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) दक्षिण बिहार प्रांत का 66वां प्रांत अधिवेशन 24 से 27 दिसंबर तक आरा में आयोजित किया जा रहा है। इस अधिवेशन में भाग लेने के लिए शेखपुरा जिला इकाई के तीन दर्जन से अधिक अभाविप कार्यकर्ता मंगलवार को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन राज के नेतृत्व में रवाना हुए।

 

मुख्य अतिथि आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि

 

विभाग संयोजक आकाश कश्यप ने जानकारी दी कि अधिवेशन का शुभारंभ 24 दिसंबर को प्रदर्शनी उद्घाटन से होगा, जबकि मुख्य अधिवेशन का उद्घाटन 25 दिसंबर को होगा। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज और विशिष्ट अतिथि एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खारवाल होंगी।

 

नगर मंत्री बबन राय ने बताया कि इस अधिवेशन में पूरे बिहार से लगभग 2,000 कार्यकर्ता भाग लेंगे। अधिवेशन में शिक्षा, पर्यावरण, पलायन और विकसित बिहार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी और प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।

 

कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया

 

DSKSITI - Large

अधिवेशन में पहली बार भाग ले रहे कार्यकर्ता आशीष, रौशन और अनमोल ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "हम इस अधिवेशन के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह हमारे लिए एक अनोखा अनुभव होगा। अधिवेशन में विश्वविद्यालयों में फैली शैक्षणिक अराजकता, छात्र हित, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक-राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही एक मेनिफेस्टो भी तैयार होगा।"

 

 

 

शेखपुरा जंक्शन से अधिवेशन के लिए रवाना होने वाले प्रतिनिधियों में निशांत राज, रौनक कुमार, रामजतन कुमार, शिशुपाल कुमार, नीरज कुमार, करण कुमार, अंचित कुमार, अंकुश कुमार, आयुष कुमार, अतीश कुमार, ब्रजेश कुमार, मुन्ना कुमार, कारगिल कुमार, सचिन कुमार, दिलखुश, गुलशन, धीरज और सुदर्शन सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हैं।

 

यह अधिवेशन छात्रों और युवाओं के लिए महत्वपूर्ण मंच होगा, जहां शिक्षा और सामाजिक विकास के मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like