 
                        
        अभी-अभी: तेज रफ्तार हाईवा ने 40 वर्षीय रिंकी देवी को कुचल दिया, मौके पर मौत
 
            
                अभी-अभी: तेज रफ्तार हाईवा ने 40 वर्षीय रिंकी देवी को कुचल दिया, मौके पर मौत
बरबीघा
बरबीघा के श्री कृष्ण चौक के पास अभी-अभी हुए एक हादसे में तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान माऊर गांव निवासी रिंकी देवी के रूप में की गई। उसका मायका किशुनपुर बताया जाता है।
इस संबंध में मिली जानकारी में स्थानीय लोगों ने बताया कि रिंकी देवी की शादी माऊर गांव निवासी घनश्याम पासवान से हुई थी। इसी बीच पति-पत्नी में विवाद होने के बाद उक्त महिला किसी तरह अपना जीवन यापन करने लगी और फिर उसने दूसरी शादी बढ़िया गांव निवासी विनोद तिवारी से किया। इसी बीच आज सोमवार की सुबह श्री कृष्ण चौक पर सड़क पार करने के दौरान तेज हाइवा ट्रक की चपेट में महिला आ गई और मौके पर ही महिला की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि अपाहिज से दूसरी शादी महिला ने की थी फिर अपाहिज के देखभाल और उसके खर्चे की जिम्मेवारी भी महिला कचरे चुनकर उठाती थी। महिला के रहने की कोई व्यवस्था नहीं होने के बाद श्री कृष्ण चौक के आगे बनाए गए यात्री शेड में ही घेर कर महिला वही रहती थी और अपना जीवन यापन कर रही थी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            