4 साल के मास्टर कार्तिक को गिफ्ट ऑफ लाइफ मिला, कैसे बची जान, जानिए
4 साल के मास्टर कार्तिक को गिफ्ट ऑफ लाइफ मिला, कैसे बची जान, जानिए
शेखपुरा
आज के वर्तमान समय में गिफ्ट ऑफ लाइफ से बड़ा कुछ नहीं हो सकता। गिफ्ट ऑफ लाइफ, यह एक योजना है जो रोटरी संगठन के द्वारा चलाया जा रहा।
इसमें दिल में छेद होने वाले बच्चों को निशुल्क इलाज और ऑपरेशन कराया जाता है।
इतना ही नहीं आर्थिक रूप से बहुत कमजोर गरीब को आने-जाने तक की व्यवस्था रोटरी के द्वारा किया जाता है।
ऐसे ही गिफ्ट ऑफ लाइफ योजना से 4 साल के मास्टर कार्तिक की जान बची। दिल के छेद का ऑपरेशन हुआ।
इसकी जानकारी देते हुए रोटरी क्लब के सक्रिय सदस्य और गिफ्ट ऑफ लाइफ योजना के शेखपुरा जिला के चेयरमैन सचिन शेरगिल ने बताया कि जिले के कसार गांव निवासी अमित कुमार और नेहा कुमारी के चार वर्षीय पुत्र मास्टर कार्तिक के दिल में छेद की परेशानी थी।
रोटरी से उन्होंने संपर्क किया। मार्च के महीने में उसका इलाज कराया गया था। फिर जुलाई में उसे परेशानी होने लगी।
रोटरी के सहयोग से केरल के कोच्चि के अमृता हॉस्पिटल में संपर्क किया गया।
17 जुलाई को कोच्चि के लिए उन्हें भेजा गया और वहां दिल में छेद की परेशानी को गिफ्ट ऑफ लाइफ योजना के तहत निशुल्क ऑपरेशन किया गया।
सफल ऑपरेशन के बाद सभी लोग घर लौट रहे हैं।
सचिन ने बताया कि माता-पिता के खुशी का ठिकाना नहीं है। गिफ्ट ऑफ लाइफ योजना काफी कारगर है और गरीब, असहाय के लिए यह वरदान साबित हो रहा है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2023– 24 में अभी तक तीन असहाय लोगों के बच्चों के दिल में छेद होने की परेशानी का ऑपरेशन किया जा चुका है । इसमें बादशाहपुर और कमता का बच्चा शामिल है।
इसमें बच्चों के दिल में छेद की परेशानी के लिए ही इलाज की निशुल्क व्यवस्था है । उन्होंने बताया कि जिले के रोटरी क्लब से जुड़े किसी भी सदस्य से संपर्क करने पर दिल में छेद होने पर बच्चों का निशुल्क इलाज कराया जाता है।
सचिन शेरगिल ने अपना मोबाइल नंबर 91225 50050 भी साझा करते हुए लोगों से संपर्क करने की अपील की है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!