संत मेरिस इंग्लिश स्कूल में 22वां वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न
संत मेरिस इंग्लिश स्कूल में 22वां वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न
बरबीघा: संत मेरिस इंग्लिश स्कूल में तीन दिवसीय 22वां वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संत पॉल इंग्लिश स्कूल, हरनौत के प्राचार्य बीजू थॉमस, सम्मानित अतिथि निदेशिका वीणा बीजू और विशिष्ट अतिथि दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अरुण साथी व राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ नवीन कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे और निदेशिका दीप्ति केएस ने अतिथियों को बुके, मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित कर किया।
समारोह में मुख्य अतिथि बीजू थॉमस ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, "खेल-कूद प्रतियोगिताएं बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होती हैं। आज खेल भी एक उभरता हुआ करियर विकल्प है।" उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अरुण साथी ने कहा, "खेल बच्चों को आत्मविश्वास और अनुशासन सिखाता है। सफलता के लिए अभ्यास और मेहनत अनिवार्य है।" वहीं, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ नवीन कुमार ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, "कोई भी क्षेत्र में महारत अभ्यास और मेहनत से ही हासिल की जा सकती है।"
येलो हाउस बना विजेता
खेल प्रतियोगिता में येलो हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 453 अंकों के साथ विजेता का खिताब जीता, जबकि ब्लू हाउस 348 अंकों के साथ उपविजेता रहा। ग्रीन हाउस 337 अंकों के साथ तीसरे और रेड हाउस 277 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा।
प्रमुख विजेता खिलाड़ी
शॉटपुट (सीनियर बालक वर्ग): सत्यम कुमार (प्रथम), सोना कुमार (द्वितीय), कन्हैया कुमार (तृतीय)।
शॉटपुट (सीनियर बालिका वर्ग): लक्की राज (प्रथम), सुहाना शर्मा (द्वितीय), नेहा कुमारी (तृतीय)।
50 मीटर रेस (जूनियर कीड्डीज़ बालक वर्ग): ऋषभ राज (प्रथम), शिवांश कुमार (द्वितीय), अंकुश कुमार (तृतीय)।
1600 मीटर रेस (बालक वर्ग): हर्ष राज (प्रथम), आदित्य राज (द्वितीय), अमन कुमार व दिव्यांशु कुमार (संयुक्त रूप से तृतीय)।
50 मीटर रेस (सब जूनियर बालक वर्ग): बिट्टू कुमार (प्रथम), श्रियंशु कुमार (द्वितीय), अंश कुमार (तृतीय)।
400 मीटर रेस (सुपर सीनियर बालक वर्ग): यदुकृष्ण नायर (प्रथम), मोहित कुमार (द्वितीय), साहिल रजक (तृतीय)।
400 मीटर रेस (सुपर सीनियर बालिका वर्ग): प्रतिज्ञा कुमारी (प्रथम), सिमरन कुमारी (द्वितीय), कुमारी नैंसी (तृतीय)।
समारोह का समापन विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर किया गया। सभी खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रिंस पीजे ने सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!