
शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो
सड़क पर शौच फेंक देने का मामला इतना तूल पकड़ा कि जमकर गोलीबारी और रोड़ेबाजी हुई। रोड़ेबाजी कई लोग घायल भी हो गए। घटना अरियरी प्रखंड के तेलडीह गांव का है।
गोलीबारी की घटना के मामले में पुलिस ने नरेश यादव के पुत्र राजेश यादव को गिरफ्तार भी कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष राम कुमार पासवान ने कहा कि घटना में दोनों पक्ष के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गांव के मिथिलेश यादव की पत्नी ने बच्चे का शौच सड़क पर फेंक दिया जिस पर उधर से गुजर रही बृजनंदन यादव की पत्नी ने विरोध जताया। इसी बात को लेकर मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों तरफ से पुरुषों का हस्तक्षेप होने पर गोलीबारी की नौबत आ गई। पहले तो दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी हुई और बाद में मामला गोलीबारी तक पहुंच गया।
घटना में चौकीदार रामाश्रय यादव का 15 वर्षीय पुत्र भी पत्थर लगने से घायल हो गया उधर घटना के बाद गांव में जबरदस्त तनाव का माहौल बना हुआ है