• Friday, 22 November 2024
मैट्रिक की परीक्षा को लेकर हो गई प्रशासनिक तैयारी, जानिए क्या है पूरा मामला

मैट्रिक की परीक्षा को लेकर हो गई प्रशासनिक तैयारी, जानिए क्या है पूरा मामला

DSKSITI - Small
मैट्रिक की परीक्षा को लेकर हो गई प्रशासनिक तैयारी, जानिए क्या है पूरा मामला
शेखपुरा

दशवीं की वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा  17.02.2022 से प्रारंभ होकर दिनांक 24.02.2022 तक दोनों पालियों में क्रमशः प्रथम पाली 09.30 बजें पूर्वा॰ से 12.45 बजें अप॰ तक तथा द्वितीय पाली 01.45 बजें अप॰ से 05.00 बजें अप॰ तक निर्धारित किया गया है। केंद्राधीक्षक परीक्षा केंद्र पर घ्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था करेंगे ताकि किसी प्रकार की सूचनाएॅ परीक्षार्थीयों के बीच प्रेषित की जा सकें। जानकारी देते हुए डीपीआरओ ने बताया कि सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्र परिसर में मीडियाकर्मियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या- 06341-223333 पर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित की गई है। विनय कुमार, श्रम अधीक्षक, शेखपुरा नियंत्रण कक्ष के प्रभार में रहेंगे।

शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न हो। जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनायें गये है:-
1. एस॰के॰आर॰काॅलेज
02. बरबीघा, हाई स्कूल बरबीघा,
03. डिवाईन लाईट पब्लिक स्कूल बरबीघा,
04 आर॰पी॰बी॰सी॰आदर्श टाउन उ॰वि॰, बरबीघा
05 तैलिक बालिका उच्च वि॰, बरबीघा
06 एस॰ए॰डी॰एन॰ काॅन्वेट स्कूल शेखपुरा
07 अभ्यास मध्य वि॰, शेखपुरा
08 डी॰एम॰ उच्च वि॰ शेखपुरा
09 संजय गांधी स्मारक महिला महा॰ शेखपुरा
10 रामाधीन काॅलेज शेखपुरा,
11. संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा,
12 मुरलीधर मु॰ उच्च वि॰ शेखपुरा
DSKSITI - Large

13 इस्लामियाॅ उच्च वि॰ शेखपुरा

कुछ दिन है मौका, कॉल करें:- 9430804472

 गश्ती सह-उड़न-दस्ता दल 04, जोनल दण्डाधिकारी 04, सुपर जोनल दण्डाधिकारी 02, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी 37 एवं पुलिस बल नियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्र पर अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा 500 गज की दूरी इर्द-गिर्द दं॰प्र॰की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा दिनांक 17.02.2022 से 24.12.2022 तक लगाते हुये सभी निकटवर्ती फोटो स्टेट की दुकानों को परीक्षा अवधि में बंद रखना अनिवार्य है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी परीक्षा केंद्र पर ससमय उपस्थित हों तथा अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्पक्षतापूर्वक करें। किसी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के अनुपस्थित रहने अथवा कदाचार में संलिप्त रहने पर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करते हुये अद्योहस्ताक्षरी को प्रतिवेदित करना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेखपुरा पुलिस के नोडल पदाधिकारी होंगे तथा वे सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From