छात्र के अपहरण और पुलिस पर पथराव में 10 की गिरफ्तारी
शेखपुरा
सोमवार को मामूली विवाद में हुसैनाबाद के छात्र अंशु कुमार को कारे गांव के बदमाशों ने चांदनी चौक से अपहृत कर लिया था। अपहरण के इस मामले में पुलिस ने 4 घंटे के बाद कारे गांव से छात्र को बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस को विरोध झेलना पड़ा। पुलिस पर पथराव हुआ। झड़प भी हुई। इसी मामले में पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। वही सोमवार की रात 9 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार लोगों को सूची
9 लोगों को कोविड-19 जांच के बाद जेल भेज दिया गया।
प्रेस विज्ञप्ति कर गिरफ्तार किए गए सभी 9 लोगों की सूची पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने जारी की।