• Wednesday, 15 May 2024
गांव के लोगों को राेजगार के लिए दिया प्रशिक्षण, पढ़िए कैसे बदल गई सोनी खातून का जीवन

गांव के लोगों को राेजगार के लिए दिया प्रशिक्षण, पढ़िए कैसे बदल गई सोनी खातून का जीवन

DSKSITI - Small

शेखपुरा

जीविका जिला कार्यालय में नव चयनित एमआरपी का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण मो हिदायतुल्लाह के देख रेख में सम्पन्न किया गया। सभी एमआरपी को पूर्व से वैसे लाभुक के एंटरप्राइज पर परिभ्रमण कराया गया जहाँ इस क्षेत्र की अधिक समझ बन सके जिसमे बरबीघा के कबीरपुरा में सोनी खातून के दुकान में ले जाया गया जो करीब ढेर वर्ष पहले योजना के तहत बिस हज़ार रुपये से खोला गया था जो आज अस्सी हज़ार की पूंजी बढ़ गयी। पोस्ट आफिस में 3तीन सौ रुपये की मासिक बचत करती है, रांची से अपने बेटे को होटल से छुड़ाकर लायी तथा आज मासिक 15 हज़ार की आमदनी करती है और अपने दो बच्चों को ट्यूशन के साथ स्कूल में पढ़ाती है।

सतत जीविकोपार्जन योजना जो बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है जिसमे अत्यन्त निर्धन गरीब परिवार का चयन सी आर पी द्वारा कराकर ग्राम संगठन से पारित हो कर अंतिम चयन किया जाता है जिसमे तीन केटेगरी के परिवार शमूल हो सकते है जैसे ताड़ी और शराब के कार्य से जुड़ी गरीब परिवार, अनुसूचित जाति/जनजाति अथवा अन्य समुदाय के परिवार जिनकी मासिक आमदनी तीन हज़ार से कम होती है तथा परिवार का मुख्य महिला होती है। इस योजना के तहत साठ हजार से एक लाख तक प्रति परिवार जीविकोपार्जन निवेश निधि के रूप में मुहैया कराया जाता है।

अब तक कुल 06 प्रखंडों से 974 अत्यंत निर्धन गरीब परिवार का चयन किया गया है,जिसमे अब तक 920 परिवारों का फण्ड उनके ग्राम संगठन तक भेज दिया गया है। अब ग्राम संगठन के खरीद बिक्री समिति द्वारा एसेट का खरीदारी कर लाभुक को निम्न क्षेत्र में दिया जाता है।

सूक्ष्म एंटरप्राइज
बकरी पालन
गव्य पालन

कृषि क्षेत्र में जीविकोपार्जन का चयन कर उस क्षेत्र में एमआरपी द्वारा लगातार कभार्थी को प्रशिक्षण दिया जाता है।

DSKSITI - Large

अब तक कुल 24 एमआरपी जिला में कार्यरत है।

अरियरी में 04
बरबीघा में 04
चेवाड़ा में 03
घाट कुसुम्भा में 04
शेखपुरा में 04
शेखोपुर सराय में 05
कुल। 24
अब तक प्रखंड वॉर चयनित परिवार

कल शुक्रवार है,प्रत्येक प्रखंड में SJY-SIF का LCM शतप्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश प्राप्त है।

प्रखंड। कुल लक्षित परिवार की सं

अरियरी 183
बरबीघा 181
चेवाड़ा 130
घाट कुसुम्भा 135
शेखपुरा 169
शेखोपुर सराय 176
कुल 974

अब तक ताड़ी/शराब से जुड़े परिवार- 258, अनुसूचित जाति/जनजाति-246 एवं अन्य समुदाय-470

इस प्रकार जिला में सतत जीविकोपार्जन योजना जिला परियोजना प्रबंधक के देख रेख में चल रहा है।

असज समापन पर जिला परियोजना पदाधिकारी ने सभी का अभिनंदन किया तथा लक्ष्य की ओपति हेतु जरूरी निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला नोडल मो आफताब आलम,मो हिदायतुल्लाह, प्रभात कुमार एवं सभी एमआरपी उपस्तिथ थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like