• Friday, 17 May 2024
महादलित टोले में बरिष्ट नागरिक फहराएंगे तिरंगा, अधिकारी रहेंगे मौजूद

महादलित टोले में बरिष्ट नागरिक फहराएंगे तिरंगा, अधिकारी रहेंगे मौजूद

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

योगेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह 2019 को सफल आयोजन हेतु बैठक हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय झंडाउत्तोलन कार्यक्रम समाहरणालय शेखपुरा के मैदान में 09ः00 बजें पूर्वाह्न, समाहरणालय शेखपुरा 09ः45, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण 09ः50 पूर्वाह्न, बिहार गृह रक्षावाहिनी 09ः55 पूर्वा॰ अनुमंडल कार्यालय 10ः00 पूर्वा॰, अनुमंडल कार्यालय 10ः30 पूर्वा॰, चयनित महादलित टोला में झंडाउत्तोलन 10ः45 पूर्वा॰ एवं पुलिस केंद्र शेखपुरा में 11ः10 पूर्वाह्न में आयोजित किये जायेगें। समाहरणालय शेखपुरा के मैदान में झंडाउत्तोलन श्री योगेन्द्र सिंह जिलाधिकारी शेखपुरा करेंगे।

मैदान में पैरेड का निरीक्षण करने के बाद झंडाउत्तोलन का कार्यक्रम होगा, पैरेड में पुलिस की 05 प्लाटून, जवाहर नवोदय विद्यलाय डीएम स्कूल एवं इस्लामियाॅ उच्च विद्यालय के पैरेड भी भाग लेंगे। शहर की सफाई करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी शेखपुरा को दिया गया है। आगनतुकों को बैठने के लिए 22 फीट गुणे 30 फीट का मैदान के पूरब में बड़ा शमियाना एवं पर्याप्त कुर्सियाॅ लगाई जायेंगी। पेयजल, अग्निशामन एवं एबुलेंस की व्यवस्था मुख्य समारोह स्थल पर की गई है।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला के महादलित टोलों में जिला स्तरीय पदाधिकारी के उपस्थिति में झंडाउत्तोलन टोला के वायोवृद्ध नागरिक के द्वारा किया जायेगा।

पदाधिकारी सरकार के सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे महादलित टोला के निवासियों को अवगत करायेंगे। सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त करेंगे। महादलित टोला में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी भी कार्यक्रम में भाग लेंगे।
नवनिर्मित 09 पंचायत सरकार भवन में भी जिला स्तरीय पदाधिकारी के उपस्थिति में भी स्थानीय मुखिया के द्वारा झंडाउत्तोलन समारोह किया जायेगा।

पंचायत सरकार भवन में आयोजित कार्यक्रम में निम्नलिखित पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे छठियारा-लाल बच्चन राम जिला कृषि पदाधिकारी, महसार-शशिकांत आर्य वरीय कोषागार पदाधिकारी, गवय-सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, तेउस-राकेश कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, हजरतपुर मड़रो-शिवचंद्र बैठा डीपीओ, बेलाव-मिथलेश कुमार डीपीओ, सामस खुर्द-सरोज कुमार सिन्हा जिला अवर निबंधक, भदौसी-श्रीमति निशा रानी कार्यपालक डण्डाधिकारी, एवं कसार-पृथ्वी नाथ पाण्डेय श्रम अधीक्षक जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि संबंधित पंचायत सरकार भवनों झंडाउत्तोलन समारोह में भाग लेने के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारी ससमय उपस्थित रहेंगे।

झंडाउत्तोन के अवसर पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को नामित किया गया है। अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि गणतंत्र दिवस के महत्व एवं राज्य सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों/कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन समूह को देंगे। इसके साथ ही बाल-विवाह, दहेज उन्मूलन, लोक शिकायत निवारण अधिनियम सूचना का अधिकार अधिनियम, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा के महत्व, नशा के कुप्रभाव, ओडीएफ एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित जन समूह को अवगत करायेंगे। पंचायत सरकार भवन में झंडात्तोलन का समय 11ः00 बजें पूर्वाह्न में निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के द्वारा शिक्षाप्रद एवं आकर्षक झांकियाॅ निकाली जायेगी। लोक शिकायत निवारण, जीविका, जन-संपर्क, कल्याण, निर्वाचन, खनन, राजस्व, आपूर्ति, विद्युत, परिवहन, कृषि, पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास के पदाधिकारियों को झाॅकी निकालने का निर्देश दिया गया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी 26 जनवरी को 07 बजें पूर्वा॰ में सभी विद्यालयों के प्राचार्य को निदेशित करेंगे कि अपने-अपने पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी करवायेंगे। समाहरणालय शेखपुरा से प्रखंड कार्यालय शेखपुरा तक भी छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। मुख्य समारोह स्थल पर एवं समाहरणालय के झंडाउत्तोलन के अवसर पर राष्ट्रगाण की व्यवस्था प्राचार्य नवोदय विद्यालय के द्वारा किया जायेगा। विद्यालय के छात्र अपने संगीत शिक्षक के साथ 26 जनवरी को 08 बजें पूर्वा॰ में निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहेंगे।

DSKSITI - Large

जिले में महापुरूषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कराने का निर्णय लिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी निम्न स्थलों पर माल्यार्पण की सारी व्यवस्था करेंगे। चाॅदनी चैक, पटेल चैक/दल्लु चैक, गिरिहिण्डा चैक, हटिया मोड़ बरबीघा, इन्टर उच्च विद्यालय बरबीघा नवनिर्मित अम्बेदकर भवन, शेखोपुरसराय एवं अम्बेदकर भवन, घाटकुसुम्भा में स्थित महापुरूषों की माल्यार्पण किया जायेगा। इस अवसर पर जिले के स्वतंत्रता सेनानी को भी सम्मानित किया जायेगा।

1ः00 बजें अपराह्न में बैंडमिटन का मैच पत्रकारों/पदाधिकारियों एवं आम जनता के साथ खेलने का निर्णय लिया गया है। इसके आयोजन के लिए वरीय कोषागार पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी को नामित किया गया है। मैच विजेता एवं उप विजेता को आकर्षक पुरस्कार दिया जायेगा।

आज की बैठक में दयाशंकर पुलिस अधीक्षक, एनके झा उप विकास आयुक्त, जवार लाल सिन्हा लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहत्र्ता, राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, अमीत शरण एसडीपीओ, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सत्येंद्र त्रिपाटी जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी, प्रमोद कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, नंदकिशोर राम जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like