• Saturday, 18 May 2024
तीन बच्चों की जगह नामांकन में बताया दो, टीकाकरण से हो गया खुलासा! अब बर्खास्त होंगें वार्ड पार्षद

तीन बच्चों की जगह नामांकन में बताया दो, टीकाकरण से हो गया खुलासा! अब बर्खास्त होंगें वार्ड पार्षद

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

शेखपुरा नगर परिषद के वार्ड संख्या 24 (गिरहिन्डा) से निर्वाचित वार्ड पार्षद वीणा कुमारी उर्फ वीणा सिन्हा, पति पवन कुमार और पवन मंडल की वार्ड पार्षद पद पर खतरा उत्पन्न हो गया है और उनको बर्खास्त भी किया जा सकता है।

2008 के बाद दो से अधिक बच्चे पे चुनाव लड़ने से है प्रतिबंध

दरअसल बिहार राज्य निर्वाचन नियमावली में नगर पालिका आम निर्वाचन में 2008 से दो से अधिक बच्चे होने पे माता पिता को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया गया है।

दो बच्चे की माँ बताया।

दरअसल वीणा कुमारी के द्वारा नगर परिषद के चुनाव में दिए गए बायोडाटा में दो बच्चों की मां बताया गया और उनके प्रतिद्वंदी रेखा देवी के द्वारा निर्वाचन विभाग में इस बात को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई कि वीणा कुमारी तीन बच्चों की मां है।

जांच के क्रम में वीणा कुमारी 3 बच्चों की मां पाई गई और अब विधि सम्मत कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू होगी।


तीन बच्चों की मां, टीकाकरण से खुलासा

DSKSITI - Large

इस मामले में जांच के बाद यह पाया गया कि मीना कुमारी तीन बच्चों की मां है। दरअसल यह पूरा मामला टीकाकरण करवाने से सामने आ गया। यह जांच रिपोर्ट बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा दिया गया जिसमें बताया गया कि वीणा कुमारी की प्रथम पुत्री शालू कुमारी को बूस्टर टीकाकरण का डोज 1 जून 2011 को दिया गया और उस समय उसकी उम्र 2 वर्ष थी। इस आधार पर मीना कुमारी की वर्तमान उम्र 9 वर्ष हो गई। साथ ही यह भी बताया गया कि दूसरी पुत्री शिखा कुमारी को खसरा का टीका 6 जुलाई 2011 को दिया गया जिसके हिसाब से उसकी उम्र वर्तमान में लगभग 8 वर्ष है। इसी तरह पुत्र आर्यन सुमन को डीपीटी का टीका 4 जुलाई 2013 को लगाने का साक्ष्य मिला। इस हिसाब से उसकी उम्र 6 वर्ष हुई।


होंगे बर्खास्त

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग बिहार सरकार को उनके पत्र के आलोक में भेज दिया गया है और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like