• Wednesday, 15 May 2024
RSS ने चौथे दिन भी वितरित किया भोजन

RSS ने चौथे दिन भी वितरित किया भोजन

DSKSITI - Small

शेखपुरा

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए सरकार के द्वारा लगाए गए लॉक डाउन में सहयोग प्रदान करने के लिए रोज मर्रा की जिंदगी जीने वाले गरीब परिवारों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद, भाजपा परिबार के स्वयंसेवकों ने भोजन का वितरण किया ।

इस संबंध में भाजपा के निर्बतान महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारु सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन महादलित परिवार के गांव का चयन कर उस गांव में जाकर उन परिवारों के बीच भोजन का वितरण किया जा रहा है ,जिससे कि वह अपने जीवन यापन के लिए घर से बाहर ना निकले। उन्होंने कहा सरकार ने लॉक डाउन कर दिया है ।

DSKSITI - Large

जिसके कारण गरीब परिवारों को भोजन मिलने में कठिनाई हो रही थी। इसी को ध्यान में रखकर अरियरी प्रखण्ड के सनैया पंचायत के अंतर्गत धनौल ग्राम में भोजन का वितरण किया गया । वहीं संघ के व्यवस्था प्रमुख सुभाष बरबीगहिया ने कहा हम लोगों का फर्ज बनता है कि समाज के गरीब,भुखे व्यक्तियों को भोजन कराने में आगे आकर समाज के भुखे लोगों को मदद करे ।साथ ही साथ उन्होंने रविवार कि रात्रि में घर में दीप प्रज्वलित करने की अपील किया ।

मौके पर जिला कार्यवाह अनील कुमार,सह जिला कार्यवाह अभय कुमार, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र प्रेमी,अरूण साव उर्फ भगत जी, मनोज कुमार सिन्हा , महाविद्यालय प्रमुख अंकुश कुमार, पप्पू कुमार, शिव दानी प्रसाद, विपिन कुमार मंडल ,बलराम आनंद, मधुसूदन यादव ,राजकुमार, अमित राज, विनोद कुमार अरबिंद हरिओम,माधव कुमार ,प्रिस राज, इत्यादि लोग उपस्थित थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like