• Thursday, 16 May 2024
पानी का हो दिक्कत तो यहां करिये कॉल, चार घंटे पे समाधान होगा

पानी का हो दिक्कत तो यहां करिये कॉल, चार घंटे पे समाधान होगा

DSKSITI - Small

शेखपुरा

गर्मी का मौसम शुरू होते हैं कुछ स्थानों पर पेयजल संकट उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है। इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के आदेश के आलोक में कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल शेखपुरा ने जल संकट की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसलिए खराब चापाकल की मरम्मत के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।

जिसमें कनीय अभियंता और सहायक अभियंता को रखा गया है।
इसके लिए लोक लोक स्वास्थ्य प्रमंडल शेखपुरा के द्वारा एक कंट्रोल रूम/ नियंत्रण कक्ष खोला गया है जिसका दूरभाष संख्या 06341 – 22 32 62 मोबाइल नंबर 91223 83551 है ,विवेक कुमार से इस नंबर पर सूचना दी जा सकती है ।

वाटर quick response टीम को निर्देशित किया गया है कि सूचना मिलने के साथ तीन से चार घंटों में चापाकल को मरम्मत कर पेयजल सुलभ कराना सुनिश्चित करें।

इसके लिए प्रत्येक प्रखंडों में अलग-अलग टीम बनाई गई है

शेखपुरा प्रखंड के लिए सुधांशु कुमार कनीय अभियंता का मोबाइल नंबर 912324 2358 प्रेम कुमार सहायक अभियंता मोबाइल नंबर 7979 766627

DSKSITI - Large

अरियरी प्रखंड के लिए अविनाश कुमार कनीय अभियंता मोबाइल नंबर 72096 05162 एवं बृजमोहन सिंह सहायक अभियंता का मोबाइल नंबर 99 53 36 2112 है

चेवाड़ा प्रखंड के लिए अविनाश कुमार कनीय अभियंता मोबाइल नंबर 7209 605 162 एवं बृजमोहन सिंह सहायक अभियंता मोबाइल नंबर 99533 62112 है.

बरबीघा प्रखंड के लिए देवेंद्र प्रसाद कनीय अभियंता मोबाइल नंबर 920 4710726 सहायक अभियंता आदित्य शंकर का मोबाइल नंबर 85 444 28753 है.

घाटकुसमभा के लिए रजनीश कुमार अभियंता मोबाइल नंबर 957698 276, सहायक अभियंता प्रेम कुमार का मोबाइल नंबर 7979076627 ,

शेखोपुर सराय प्रखंड के लिए रजनीश कुमार सहायक अभियंता मोबाइल नंबर 9569 8264 एवं सहायक अभियंता आदित्य का मोबाइल नंबर 854 44 2873

जिला में किसी भी स्थल पर खराब पड़े चापाकल की सूचना उनके कनीय अभियंता & सहायक अभियंता को दी जा सकती है। यदि इन मोबाइल नंबर पर रिस्पांस नहीं लिया जाता है तो कार्यपालक अभियंता शेखपुरा विजय प्रकाश का मोबाइल नंबर 78 700 87 336 पर सूचित किया जा सकता है ।
जिला प्रशासन का अथक प्रयास है कि जिले वासी को किसी प्रकार की पेयजल संकट का सामना ना करना पड़े ।जिले वासियों से यह भी अपील किया जाता है कि पानी की बर्बादी नहीं करें अन्यथा पानी भी हम लोग को बर्बाद कर सकता है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like