• Friday, 17 May 2024
आरोप: बरबीघा विधानसभा में 10 हजार में बिक रहा सरकारी चापाकल

आरोप: बरबीघा विधानसभा में 10 हजार में बिक रहा सरकारी चापाकल

DSKSITI - Small

 

बरबीघा

बरबीघा विधानसभा में सरकारी चापाकल में मोटी रकम उगाही करने का आरोप लगाया है। यह आरोप जदयू के वरिष्ठ नेता साकेत कुमार के द्वारा लगाया गया है। उन्होंने बताया कि बरबीघा विधानसभा के विभिन्न गांव में सरकारी चापाकल लगाया जा रहा है जिसमें ₹6000 से लेकर ₹10000 तक की वसूली हो रही है। इसको लेकर सोशल मीडिया पे बहस हो रही है। हालांकि यह आरोप किसपर लगाया गया है इसपर वे खुलकर कुछ नहीं कहा है। इशारों इशारों के आरोप लगाने का खेल चल रहा है। कई लोगों ने इसका विरोध किया है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2583812965264456&id=100009073335903

DSKSITI - Large

उधर शेखपुरा प्रखंड के गवय गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार के द्वारा भी इस आरोप की पुष्टि करते हुए बताया गया कि उनसे भी चापाकल लगाने के नाम पर पैसे की मांग की गई थी। उधर इस संबंध में विभाग के कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि कहीं भी पैसे लेने की बात नहीं है। इस तरह की कोई बात कहीं नहीं है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2583812965264456&id=100009073335903

 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like