 
                        
        दो जातियों में तनाव को लेकर गोलीबारी में दो महिला को लगी गोली
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा सदर प्रखंड के पुरैना गांव में दो जातियों के बीच विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना में दो महिला को गोली लग गई है। घटना कोरमा थाना क्षेत्र में घटी है। मिली जानकारी में बताया गया है कि गांव में दो जातियों के बीच पिछले 1 महीने से तनाव चल रहा है। इसी तनाव में पिछले दिनों भी गोलीबारी की घटना घटी थी। हालांकि इसमें किसी को गोली नहीं लगी थी।


बाद में इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी । दर्ज कराई गई प्राथमिकी में केदार महतो ने गांव के ही कुछ लोगों पर जान से मारने की धमकी देने और नरसंहार तक किए जाने की धमकी देने का आरोप लगाया था और पुलिस के संरक्षण की मांग की थी। इसी मामले में फिर से आज गोलीबारी हुई जिसमें 2 महिलाओं को गोली लगने की जानकारी दी गई है। उधर कोरमा थाना अध्यक्ष जी से संपर्क किए जाने पर उनके द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं किए जाने पर पुलिस का पक्ष नहीं आ सका है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            