लापरवाही। बिजली विभाग ने थमा दिया एक लाख का बिल, परेशानी

अरियरी।
शेखपुरा में बिजली विभाग की मनमानी लगातार सामने आ रही है। ऐसी ही एक मनमानी तब सामने आया जब बिजली विभाग अरियरी के अफरडीह निवासी देवनंदन यादव को 104862 का बिजली बिल थमा दिया। जबकि उन्होंने अपना कनेक्शन बंद करवा दिया था।
बाद में देवनंदन यादव के द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत में यह मामला लाया गया और शिकायत करने पर इसकी जांच हुई जांच करने के बाद यह पाया गया कि 46000 का ज्यादा बिल देवनंदन यादव को दे दिया गया है। वही अधिकारियों ने यह फैसला सुनाया कि देवनंदन यादव को 58815 का बिल भुगतान करना है। लोग बताते हैं कि विभाग के द्वारा इस तरह से बढ़ा हुआ बिल कई लोगों को दिया जाता है।
Share on:
WhatsAppadd a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -