• Friday, 17 May 2024
बैंक कर्मियों की बैठक में साइबर क्राइम रोकने पर विशेष बल

बैंक कर्मियों की बैठक में साइबर क्राइम रोकने पर विशेष बल

DSKSITI - Small

शेखपुरा

अरियरी एवं चेवाड़ा प्रखंड की प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक अग्रणी जिला प्रबंधक सुभाष कुमार भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अरियरी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार एवं सुनील कुमार एवं बिभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधक शामिल हुए.

बैठक मे बैंकिंग एवं वित्तीय समावेशन के मुख्य बिन्दुओ पर चर्चा करते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। अग्रणी बैंक प्रबंधक ने बैंको के सेवा क्षेत्र, पेंशनधारको को विशेष सुविधा, ऋण अदायगी एवं साइबर क्राइम के रोक सम्बंधित रिपोर्ट का नियमित अद्यतन करने का निर्देश दिया| अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा बैंको को पी एम ई जी पी के अंतर्गत अग्रेषित आवेदनों के त्वरित निपटारे का निर्देश भी दिया गया।

DSKSITI - Large

बैठक में वित्तीय सेवाए विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान नगदी की कमी से जूझ रहे छोटे व्यवसायियों को गारंटीड इमरजेंसी क्रेडिट लाइन योजना के अंतर्गत अतिरिक्त ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

1 अप्रैल 2020 से प्रभावी बैंको के विलय के आलोक में प्रखंड वार बैंक शाखाओं के सेवा क्षेत्र में भी आवश्यक परिवर्तन करते हुए संशोधित सर्विस एरिया का ड्राफ्ट जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति को संसूचित किया गया।

साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का बैंको द्वारा शत प्रतिशत के०सी०सी० आच्छादन करने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में बैंक प्रबंधको को अकांक्षी जिला के अंतर्गत बैंकिंग सेवा से वंचितों को बैंकिंग सुविधा, अबीमित के बीमा के लिए जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के सामाजिक लाभ से अवगत कराया और बैंको को अपने भूमिकाओ को जन जन तक पहुंचाने एवं बेहतर वित्तीय समावेशन के लिए प्रखंड के सभी बैंको को अपने सेवा क्षेत्रों के पंचायतो मे एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने हेतु उत्प्रेरित किया गया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like