• Wednesday, 04 December 2024
पेट्रोल लेकर आए युवक और किराना दुकान को कर दिया आग के हवाले, सीसीटीवी फुटेज देखिए

पेट्रोल लेकर आए युवक और किराना दुकान को कर दिया आग के हवाले, सीसीटीवी फुटेज देखिए

DSKSITI - Small

पेट्रोल लेकर आए युवक और किराना दुकान को कर दिया आग के हवाले, सीसीटीवी फुटेज देखिए

 

 शेखपुरा 

 

बरबीघा में आधी रात को पांच की संख्या में पेट्रोल लेकर आए युवकों ने एक आपराधिक घटना को अंजाम दिया। किराना दुकान में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इसमें किराना दुकान में रखा ढाई लाख रुपये सहित 10 लाख रुपए की संपत्ति जल गई।

 

आधी रात को ही इसकी सूचना किराना दुकान के मालिक को लगी। उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। दमकल के गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। 

 

यह घटना बरबीघा के अर्जुन टॉकीज सिनेमा हॉल के पास घटी है। जहां एक मार्केट में कोयरीबिगहा निवासी छोटू कुमार के द्वारा किराना का दुकान संचालित किया जाता था।

 

DSKSITI - Large

 इसी दुकान में रात्रि के 1:00 बजे चार– पांच की संख्या में युवक हाथ में पेट्रोल लेकर आए और बाहर से पेट्रोल छिड़क कर दुकान में आग लगा दिया। संदिग्ध युवकों की सारी कारगुज़ारी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया।

 

आग की लपट उठने के बाद स्थानीय लोगों ने किराना दुकानदार को इसकी सूचना दी। दुकानदार आया फिर उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और दमकल गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया गया।

 

 तब तक दुकान में रखा ढाई लाख रुपए नगद सहित किराना का सामान, फर्नीचर इत्यादि जल गए। जिसमें 10 लाख का नुकसान हुआ ।

 

थाना प्रभारी वैभव कुमार ने बताया कि इस मामले में संदिग्ध की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करने का कोशिश की जा रही है। ।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From