 
                        
        प्रेम प्रसंग में हत्या करने वाला गिरफ्तार युवक निकला कोरोना से पॉजिटिव
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिले के घाटकुसुंबा प्रखंड के कोरमा थाना अंतर्गत माफो गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर नवादा जिले के बारसलीगंज थाना के कोचगांव निवासी हीरा कुमार की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त लाल सिंह कोरोना से पॉजिटिव पाया गया है।

 
                                
                                
                                                
उसे अलग से आइसोलेशन में रखा गया है। फिर उसे जेल भेजा जाएगा। इस संबंध में अधिकृत सूचना के अनुसार गिरफ्तार किए गए लाल सिंह को कोरोना जांच कराया गया। जांच के बाद उसे पॉजिटिव पाया गया। पॉजिटिव पाए जाने के बाद हत्या अभियुक्त को जेल नहीं भेज कर उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। वहां उसकी निगरानी भी तेज कर दी गई है। वहां सुरक्षा बढ़ा दिया गया है। पुलिस के सुरक्षा में उसे 14 दिनों तक अलग रखा जाएगा। बता दें यह हत्याकांड 21 अगस्त को गांव में ही अंजाम दिया गया था। जहां बेरहमी से पीट पीटकर हीरा कुमार की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में 5 लोग नामजद किए गए थे जिसमें एक को ही पुलिस गिरफ्तार कर सकीय है। चार लोग आराम से गांव में खुलेआम घूमते हुए पाए जा रहे हैं। इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई है। पीड़ित परिवार के लोगों ने विभिन्न अधिकारियों को इसके लिए आवेदन दिया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            